NTPC पकरी बरवाडीह सामाजिक दायित्व में आगे जागृति महिला संघ निःशुल्क नेत्र जांच। News 24 First Express Barkagaon, Hazaribagh बडकगांव नि...
NTPC पकरी बरवाडीह सामाजिक दायित्व में आगे जागृति महिला संघ निःशुल्क नेत्र जांच।
News 24 First Express
Barkagaon, Hazaribagh
बडकगांव निःशुल्क नेत्र जांच शिविर एवं चश्मा वितरण एनटीपीसी कोयला खनन परियोजना द्वारा 21सितम्बर को एनटीपीसी पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना ने प्रभावित स्कूल के बच्चों को निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर जागृति महिला संघ के अध्यक्ष तेनजिंग फ़ैज़ नेएवं उपाध्यक्ष मिनाक्षी सक्सेना, सचिव सावरणी चौधरी एवं अन्य महिला संघ के अधिकार गण उपस्थित थीं।
यह नेत्र जांच शिविर को नव भारत जागृति केंद्र चौपारण द्वारा संचालित किया जा रहा है। यह कार्य क्रम लगातार सभी प्रभावित विद्यालयों में किया जाएगा। साथ ही यदि नेत्र में किसी प्रकार की कमी जांच के बाद पाया जाएगा तो बच्चों को चश्मा भी उपलब्ध कराया जाएगा।
इस कार्यक्रम का उद्घाटन जागृति महिला संघ के अध्यक्ष तेनजिंग फ़ैज़ ने नन्हे मुन्ने बच्चे को संबोधित करते हुए कहा कि एनटीपीसी आप सभी बच्चों को हर संभव तरक्की के लिए अच्छा कार्य करेंगी। आप सभी मन लगाकर कर पढ़ाई करें। एनटीपीसी का नाम रौशन करें। यह शायद बच्चों के बिच पहली बार हो रहा है। आप बच्चों सब समय पर विद्यालय आए। साथ ही अपने स्वास्थ्य के उपर अपना ध्यान दें। शुद्ध भोजन के साथ घर में हरा भरा सब्जियों को खाने में उपयोग अधिक करें। इस तरह के भोजन से आप सभी के आंख की रोशनी अच्छा रहेगा साथ पढ़ने में किसी प्रकार की परेशानियां नहीं होती है। किताब के सभी अक्षर साफ साफ दिखाई पड़ेंगे।
आप सभी बच्चों एवं बच्चियों को मोबाईल देखना बंद करेंगे। मोबाइल देखने से आंख पर प्रभाव ज्यादा परता है। अध्यक्ष मैम ने नेत्र विशेषज्ञ मुकेश कुमार के साथ बातचीत करते हुए कहीं की बच्चों को जांच कर आवश्यकतानुसार सारे आवश्यकता पुरा करेंगे। एनटीपीसी सामाजिक दायित्व के उप महाप्रबंधक संजीत कुमार सेनापति ने अथक प्रयास से इस जांच शिविर को सफलता पूर्वक शुरू कराया गया। एनएमएल के एनटीपीसी पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना के क्षेत्रीय चिकित्सा पदाधिकारी डाक्टर कबिर प्रधान ने भी उपस्थित होकर दीप प्रज्वलित कर जागृति महिला संघ के अध्यक्ष महोदया को सहयोग किया।
साथ ही नेत्र जांच शिविर में आये सभी के प्रति अपना आभार जताया और कहा कि आप सभी लोगों ने हमारे परियोजना एनटीपीसी को हर सम्भव साथ खड़े रहते हैं।समय समय पर परियोजना से प्रभावित विद्यालयों में बच्चों कै स्वास्थ्य जांच करते हैं। इस कार्यक्रम में एनटीपीसी के पदाधिकारी रजनीश कुमार रिचा कुमारी ने उपस्थित होकर सफल बनाएं।
Ashok Banty Raj - 9835533100
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
No comments