FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

माई भारत 2 अक्टूबर तक चलाएगा स्वच्छता अभियान News

     माई भारत 2 अक्टूबर तक चलाएगा स्वच्छता अभियान  माई भारत के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र नेस्वच्छता का संदेश दिया देवरपुर भैरोपुर दलेल नगर म...

 

  

माई भारत 2 अक्टूबर तक चलाएगा स्वच्छता अभियान

 माई भारत के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र नेस्वच्छता का संदेश दिया देवरपुर भैरोपुर दलेल नगर मेंस्वच्छता कार्यक्रम चलाया गयाइस अवसर पर जिला युवा अधिकारी अनवर वारसी ने कहा युवाओं का उत्तरदायित्व है गांव गली में स्वच्छता का संदेश देते हुई सफाई बनाए रखने का कार्य करें जहां स्वच्छता होती है वहां बीमारियां नहीं भटकती है तमाम बीमारियों से दूर रहने के लिए स्वच्छता जरूरी है यह कार्यक्रम 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक अनवरत चलाया जा रहा है इस कार्यक्रम में स्वयंसेवी भावनाओं से देश में चलाई जाने स्वच्छता अभियान को गति देने का कार्य करें कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रधान रूप सिंह ने कहा सफाई के साथ-साथ वृक्षारोपण भी जरूरी है जिससे हवा और शुद्ध वातावरण रहेगा शुद्ध वातावरण बीमारियों को फैलने का खतरा कम हो जाता है इस अवसर पर प्रमुख रूप से दलेल नगर अली अकैडमी के शौकत अली दीपक सोनू नरेंद्र सिंह विकास अंकित राधा योगेंद्र जैन नारायण लक्ष्मी दीक्षा अनामिका जुली शहत तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम का सफल संचालन योगाचार्य अजय राजपूत ने किया

 report
 Suresh Rajput

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close