NTPC कोल माइनिंग प्रोजेक्ट हजारीबाग अपनी तीन सूत्री मांगों को लेकर कार्यपालक अभियंता संघ का आक्रोश बैठक Hazaribagh/Jharkhand News 24 Firs...
NTPC कोल माइनिंग प्रोजेक्ट हजारीबाग अपनी तीन सूत्री मांगों को लेकर कार्यपालक अभियंता संघ का आक्रोश बैठक
Hazaribagh/Jharkhand
News 24 First Express
NTPC पकरी बरवाडीह चट्टी बरियातू केरेडारी और बादाम कोयला खनन परियोजना के कार्यपालक अभियंता संघ के एक आक्रोश बैठक किया। बैठक में एनटीपीसी के अध्यक्ष एवं निदेशक मानव संसाधन विभाग के खिलाफ और कार्यपालक अधिकारियों के अधिकार की मांग को लेकर की बैठक आहूत किया गया था बैठक में सभी परियोजना के लोग उपस्थित होकर अपनी भागीदारी को निभाया साथ ही इस सभा की अध्यक्षता करते हुए कमला राम रजक ने कहा कि हमारे एनटीपीसी के अध्यक्ष महोदय की यह नीति हम अधिकारियों के प्रति सही नहीं है क्योंकि जो प्रोन्नति का समय सीमा होता है वह पार होता जा रहा है। और हमारे कार्यपालक अधिकारियों पर दिन प्रतिदिन काम का बोझ बढ़ता जा रहा है इसलिए प्रबंधन को अपने कर्मचारियों को हित के बारे में सोचना चाहिए अगर प्रबंध नहीं सोचती है तो एनटीपीसी की तमाम परियोजना जैसे थर्मल पावर प्लांट गैस पावर प्लांट हाइड्रो पावर प्लांट एवं सोलर एनर्जी से कार्यरत सभी हमारे अधिकारी गन आंदोलन पर आने के लिए तन मन धन से तैयार है आज एनटीपीसी का जो भी बिजली उत्पादन हो रहा है वह हमारे अधिकारियों एवं कर्मचारियों का देन है। जो अपना खून पसीना बहाकर परियोजनाओं के तरक्की में निरंतर कार्य कर रहे हैं। इसके बाद भी हमारे अध्यक्ष महोदय एवं निदेशक महोदय को जरा सा भी सोच में बदलाव नहीं आ रहा है जो प्रोन्नति का का रिजल्ट प्रत्येक वर्ष फरवरी और मार्च के बीच में दिया जाता है वह आज सितंबर हो चुका है इसके बाद भी अभी तक रिजल्ट नहीं आया है। जिस से लोगों में आक्रोश है मैनेजमेंट में सोचती है कि बिना रिजल्ट दिए हुए लोगों से काम कराते रहे। इस कारण जो कभी भी संभव नहीं हमारे अधिकारी गण आर पार की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है। क्योंकि 365 दिन काम करने के बाद भी अगर उसको प्रोन्नति नहीं दिया जाएगा तो वह अपने आप को अपमानित महसूस करते हैं। ऐसा किसी भी औरगानाइजेशन में नहीं होता है। लोग कार्य इसलिए करते हैं कि लोगों को समय-समय पर प्रोत्साहन मिलता रहे प्रतिदिन लोग समय पर ऑफिस आना है। और कब वापस घर लौटेंगे पता नहीं। इसके बाद भी लोग काम करते हैं। तो इस परेशानी को एनटीपीसी के अध्यक्ष एवं निदेशक को समझना चाहिए। पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना के सचिव विभूति नारायण सिंह ने कहा कि निदेशक एवं अध्यक्ष हमारी बातों को नहीं मानते हैं तो हम सभी गोला खनन में कार्य करने वाले अधिकतर गण को अपने अधिकार की लाराई लड़ने को तैयार रहना पड़ेगा नहीं तो हम लोग को ज़ुल्म सहते रहेंगे। हमारा तीन सूत्री मांगे हैं।
तीन सूत्री मांगे इस प्रकार
01. पहले मांग यह है सीपीसी 2024 का रिजल्ट अतिथि घोषित करें।
02. दूसरा यह है कि यदि समय पर रिजल्ट नहीं होता है तो 6 सितंबर 2024 को काला बिल्ला लगाकर सभी अधिकारी गण विरोध करेंगे।
चट्टिबरियातू कोयला खनन परियोजना और केरेडारी कोयला खनन परियोजना के अध्यक्ष गणपत यादव ने अपने लोगों को संबोधन में कहा कि आप लोग आगे की लड़ाई के लिए तैयार रहे तभी जाकर हम आपकी लड़ाई को तेज कर पाएंगे क्योंकि आप नेताओं की आवाज है नेता आप ही के बदौलत आप ही के सहमति से आगे बढ़ते हैं अधिकतर लेना है तो आगे आना होगा और नेता को साथ देना होगा क्योंकि नेता लोग आप सभी के आवाज को लेकर आगे बढ़ते हैं आपके अधिकार दिलाने के लिए लड़ते हैं वह नहीं निस्वार्थ भाव से लड़ते हैं हमें कोई स्वार्थ नहीं है अपनी सारी जिंदगी को आप लोगो की सेवा में निछावर करता है। इस सभा की अध्यक्षता करने वाले कमला राम रजक को आप लोग तन मन धन से सहयोग करें ताकि इस आंदोलन को आगे एक नई दिशा दिया जा सके क्योंकि रजक जी ने आप सबों की लड़ाई को आगे बढ़ने का काम कर रहे हैं। चट्टी बरियातू एवं केरेडारी कोयला खनन परियोजना के सचिव दिवाकर मिश्रा ने कहा कि हमारे अध्यक्ष महोदय एवं निदेशक महोदय का कोई अपना वैजूद नहीं है कहते कुछ करते कुछ उनको बोला गया था हर इंटरनल मीटिंग की आप समय पर हम अधिकारियों का रिजल्ट प्रकाशित करें लेकिन वह हमारे कर्मचारियों को नहीं बल्कि सरकार का एजेंट बनकर बैठे हुए इनको यह समझ में नहीं आ रहा है कि हमारे अधिकारी गण जो कार्य किए हैं उसी का नतीजा यह है कि आज देश के हर क्षेत्र के लिए पावर सेक्टर , हाइड्रो सेक्टर एवं सोलर सेक्टर में यदि बिजली उत्पादन का काम हो रहा है तो यह सब हमारे अधिकारी गण के कड़ी मेहनत का देन है। साथ ही हजारीबाग से जो कोयला का उत्पादन हो रहा है और थर्मल के सभी परियोजनाओं में भेजा जा रहा है यह जो देखने लायक है और इससे जो बिजली उत्पादन हो रहा है आज पुरे देश में को दिया जा रहा है। वह पूरे देश को प्रकाशित करने का काम कर रहा है और हम इतना मेहनत करने के बाद भी अपने प्रोन्नति की तलाश में बैठे रहते हैं कब आएगा कब आएगा लेकिन हमारे अध्यक्ष को यह समझ नहीं पा रहे हैं कि क्या करना चाहिए अरे इन अधिकारियों का ही देन है कि आप आज 73000 मेगावाट बिजली का उत्पादन कर रहे हैं और पूरे देश का देर है उन्होंने बोला कि बीच में जो एक ग्रेट लाने को सोच रहे हैं। वह हम लोगों को मान्य नहीं है हमें समय पर रिजल्ट मिलना चाहिए अगर रिजल्ट नहीं मिलता है तो हम लोग विवस होकर आंदोलन करने पर बाध्य होंगे। उत्पादन को ठप करेंगे बिजली उत्पादन को बंद करेंगे जिससे देश में तहलका मचेगी हम लोग देश के लिए काम करते हैं अपने लिए नहीं करते रात दिन हम लोग मेहनत करते हैं ताकि देश हमारा तरक्की करें एनटीपीसी तरक्की करें फिर भी हमारे प्रबंध नहीं समझते हैं हमारे अधिकारी गण के जनरल बॉडी मीटिंग में करीब 350 लोग उपस्थित रहे जो काबिले तारीफ है जिसमें हमारे मनोज कुमार बेहेरा, जितेंद्र प्रसाद गुप्ता सौरभ कुमार विजय पंजियारा, संजय मानसी श्रीकांत सिंह संजीत कुमार सेनापति राहुल कुमार जायसवाल कुमार चौहान दीपक कुमार मोदी गुरु पद पवन कुमार पंवार हमारे सम्मानित सदस्य गण उपस्थित होकर इस सभा को सफल बनाएं एनटीपीसी नॉर्थ करनपुरा पावर प्रोजेक्ट के सचिव एवं इस्टर्न रिजन-2 के जोनल सेक्रेटरी मनजीत कुमार भी कॉल मीनिंग उपस्थित होकर लोगों को संबोधन किया और उन्होंने अपने कार्यपालक अधिकारीयों के यह सम्मान की लड़ाई है अपने सामान के लिए कहीं भी जाना हो तो हम लोग जा सकते हैं इसमें कभी पीछे हटकर नहीं देखना है तब जाकर हमारे अध्यक्ष महोदय एवं निदेशक महोदय को यह समझ में आएगा कि हमारा एनटीपीसी के अधिकारी गण किस हद तक जाने को तैयार हैं यदि मांग हुआ तो हम लोग चिमनी से धुआं भी निकालना बंद कर देंगे और आप लोग कोयले का उत्पादन और ट्रांसपोर्ट ट्रांसपोर्टेशन भी बंद करेंगे तभी जाकर इस प्रबंधन को समझ में आएगा कि हमें क्या करना चाहिए आज जो मैं निर्णय ले रहा हूं और सही है कि गलत है उनको यह समझ में नहीं आ रहा है कि हमारे अधिकारी गण के मेहनत का ही या दिन है कि आज एनटीपीसी इतनी ऊंचाई पर पहुंचा है अगर एनटीपीसी के लोग रात दिन मेहनत नहीं करते तो आज के दिन में जो मेरा सपना है की वर्तमान की क्षमता को बढ़ाते हुए। हम लोग निरंतर आगे बढ़े यह तभी संभव है जब हमारे अधिकारियों को समय पर आप उन्नति देते रहेंगे यदि पूर्णमति नहीं देते हैं तो आपका मानचित्र में जो ग्राफी है वह गिरता जाएगा और आपने जो सोचा है पिरामिड लाने का पिरामिड लाकर आप हमारे अधिकारियों को शोषण नहीं कर सकते हैं पिरामिड से आप आगे नहीं बढ़ सकते है। अध्यक्ष महोदय को मैं एक्सटर्नल सिक्योरिटी आगरा करूंगा कि आपको अपने बातों पर विचार करना चाहिए समय पर प्रोन्नति करते रहना चाहिए। जिससे हमारा अधिकारी गण और काम लगाकर मां कम करें और एनटीपीसी को आगे बढ़ाने में हम लोग सक्षम बने।
No comments