भाजपा की सदस्यता अभियान आज से शुरू, जिले के कार्यकर्ता अपने अपने बूथों पर नम्बर डायल कर लेंगे सदस्यता News 24 First Express औरैया/उत्तर...
भाजपा की सदस्यता अभियान आज से शुरू, जिले के कार्यकर्ता अपने अपने बूथों पर नम्बर डायल कर लेंगे सदस्यता
News 24 First Express
औरैया/उत्तर प्रदेश
A,K Singh
औरैया आगामी 2 सितम्बर को भाजपा द्वारा देश भर में चलाए जाने वाले सदस्यता अभियान( संगठन पर्व ) के सम्बन्ध में औरैया नगर मण्डल की बैठक बुलाई गई जिसमे जिले के सदस्यता अभियान संयोजक अमरचन्द्र राठौर ने बताया कि आगामी 2 सितम्बर की शाम 5 बजे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगतप्रकाश नड्डा ,भारत के प्रधानमन्त्री को टोल फ्री नम्बर 8800002024 डायल कराकर भाजपा की सदस्यता दिलाई जाएगी। उसके बाद औरैया जिले व मण्डल के पदाधिकारी सभी जनप्रतिनिधिगण व समस्त भाजपा कार्यकर्ता अपने अपने बूथों पर यह नम्बर डायल कर सदस्यता लेंगेl इसी के साथ प्रत्येक कार्यकर्ता बूथ के 25 घरों में सम्पर्क करते हुए लोगों को भाजपा का सदस्य बनायेंगे प्रधानमन्त्री मोदी की सदस्यता के साथ जनपद के प्रत्येक मण्डल से 2 हजार कार्यकर्ता सदस्यता ग्रहण करेंगे । इसके लिए जनपद के सभी कार्यकर्ताओं ने कमर कस ली है ।महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष सीमा चौहान ने कहा कि जब से भाजपा सरकार मे हम बहिनों को उज्जवला योजना ने तहत गैस चूल्हा ,
घर घर शौचालय से हमें खुले में शौच मुक्त जीवन देकर हम बहिनों को शर्मिन्दगी से छुटकारा दिलाया नये सदन में सबसे पहला कानून नारी शक्ति वंदन अधिनियम लाकर महिलाओं के लिए राजनीति मे सफलता के नये द्वार खोल दिये हैं अब सदस्यता अभियान में जिले भर की बहिनें भारी तादात में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगी । इस अवसर पर जिला मन्त्री विशाल शुक्ला, जिलामन्त्री राहुल गुप्ता ,अनुसूचित मोर्चा से आदित्यसिंह , प्रभा प्रजापति रीना दिवाकर ,गीता पोरवाल, मणि चौहान , रेशमवती राजपूत रागिनी कुशवाहा ,अंकिता दोहरे ,प्रेमादेवी राजपूत सहित दर्जनों बहिनें उपस्थित रहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता औरैया नगर मण्डल अध्यक्ष रामजी बाजपेई ने की।
No comments