FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

NML पकरी बरवाडीह परियोजना में हिंदी पखवाड़ा की शुरुआत।

  NML पकरी बरवाडीह परियोजना में हिंदी पखवाड़ा की शुरुआत। News 24 First Express  Hazaribagh/Jharkhand   NML पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना म...

 

NML पकरी बरवाडीह परियोजना में हिंदी पखवाड़ा की शुरुआत।


News 24 First Express 

Hazaribagh/Jharkhand 


NML पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना में हिंदी पखवाड़ा की शुरुआत की गई। इस पखवाड़े के अंतर्गत परियोजना में आने वाले दो सप्ताह में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा जिसमें कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्य भाग लेंगे। इस पखवाड़े के दौरान आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में लिखित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, श्रुतिलेख, निबंध सुलेख इत्यादि कई रोचक प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी जिससे कर्मचारियों और उनके परिजनों में हिंदी के प्रति ज्ञान और समझ बढ़ सके। आज हिंदी पखवाड़े की गतिविधियों की शुरुआत विभागाध्यक्षों के लिखित प्रश्नोत्तरी और सभी कर्मचारियों के लिए श्रुति लेख प्रतियोगिता के साथ हुई। प्रश्नोत्तरी ने प्रतिभागियों के ज्ञान और उत्साह को उजागर किया, जिससे मित्रता और सहयोग की भावना को बढ़ावा मिला।

परियोजना प्रमुख फैज़ तैयब ने भी प्रश्नोत्तरी में सक्रिय भाग लिया और प्रतिभागियों के उत्साह की सराहना की। उन्होंने इस मौक़े पर कहा कि “यह उत्सव न केवल हमारी राष्ट्रीय भाषा के महत्व को उजागर करता है, बल्कि हमारे बीच हिन्दी के प्रति सहभागिता को भी मजबूत करता है”।

पखवाड़ा अगले दो हफ्तों में अन्य गतिविधियों की मेज़बानी करेगा, जो सभी कर्मचारियों के बीच सांस्कृतिक जागरूकता और समूह की भावना को बढ़ाने में मदद करेगा।


Ashok Banty Raj - 9835533100

ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close