बिष्णुगढ़ लक्ष्मी नर्सिंग होम के संचालक हत्या का हुवा खुलसा अपराधी को भेजा जेल। बिष्णुगढ़/हजारीबाग /झारखंड News 24 First Express मुफ्फ...
बिष्णुगढ़ लक्ष्मी नर्सिंग होम के संचालक हत्या का हुवा खुलसा अपराधी को भेजा जेल।
बिष्णुगढ़/हजारीबाग /झारखंड
News 24 First Express
मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम लाखे कब्रिस्तान रोड़ मे दिनांक-06 अगस्त 2024 को बिष्णुगढ़ स्थित लक्ष्मी नर्सिंग होम के संचालक परशुराम प्रसाद जो की ग्राम नोनगांव पोस्ट थाना- पत्थलगड्डा जिला चतरा के स्थायी निवासी जो वर्तमान में लाखे न्यू कॉलनी मे रह रहे थे को अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिस संदर्भ में मुफ्फसिल थाना काण्ड सं0-159/24, दिनांक-07 अगस्त 24, धारा-103(1)/3(5) बी0एन0एस0 एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया था। काण्ड की महत्वता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय हजारीबाग द्वारा अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सदर, हजारीबाग के नेतृत्व में एक एस०आई०टी० का गठन किया गया, गठित टीम द्वारा काण्ड अनुसंधान के क्रम मे लगातार छापामारी आसुचना संकलन एवं तकनिकी शाखा के सहयोग से इस काण्ड उद्भेदन के दिशा में लगातार कार्रवाई कि जा रही थी। इसी क्रम मे दिनांक- 17 सितम्बर 2024 को शाम करीब 06.50 बजे गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक महोदय, हजारीबाग के निर्देशानुसार अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सदर, हजारीबाग के नेतृत्व में एक टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई करते हुए सूचना का सत्यापन एवं छापामारी के क्रम में इस काण्ड के प्राथमिकी अभियुक्त उमेश कुमार पाण्डेय उम्रः- करीब 32 वर्ष पिता का नाम- बासुदेव पाण्डेय पता- ग्राम-सेरेगढा थाना- बालूमाथ जिला-लातेहार को बडकागांव हजारीबाग रोड के ग्राम हुपाद के आगे जंगल के पास से गिरफ्तार किया। इक काण्ड मे प्रयुक्त मोटरसाईकिल काला रंग का अपाची, एक देशी पिस्टल जिसमे दो 7.65 एम एम का जिन्दा गोली लोड एवं विवो कम्पनी का मोबाईल फोन को अप्राथमिकी अभियुक्त उमेश कुमार पाण्डेय के पास से विधिवत जप्त किया गया है। काण्ड के अप्राथमिकी अभियुक्त उमेश कुमार पाण्डेय के अपराध स्वीकारोक्ति ब्यान में इस काण्ड में संलिप्त अपराधकर्मी धनु पासवान पे० अर्जुन राम सा० दीपुगढा थाना कोर्रा जिला हजारीबाग को टंडवा थाना काण्ड सं0-268/24, दिनांक-09 सितम्बर 2024 मे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। जिसे इस काण्ड में रिमाण्ड लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। इस काण्ड में संलिप्त अन्य अभियुक्तो कि गिरफ्तारी हेतू छापामारी जारी है।
बरामद समानः-
1. घटना में प्रयुक्त एक देशी 7.65 MM पिस्टल जिसपर Made in Italy लिखा हुआ।
2. दो 7.65 MM का जिन्दा कारतुस ।
3. एक काला रंग का अपाची मोटरसाईकिल जिसका इंजन नं0-AE8FR2500537
4. विवो कम्पनी का एक मोबाईल जिसका मॉडल T2X 5G जिसमें दो सिम कार्ड लगा हुआ
एक Airtel 9102702507 तथा एक Jio 6203087988
छापामारी दलः-
• कुमार शिवाशीष (भा०पु० से०) अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सदर, हजारीबाग।
• पु०अ०नि० कुणाल किशोर थाना प्रभारी, मुफ्फसिल थाना हजारीबाग।
पु०अ०नि० सरोज सिंह चौधरी, थाना प्रभारी, टाटीझरीया थाना, हजारीबाग।
• पु०अ०नि० जितेन्द्र भगत, मुफ्फसिल थाना हजारीबाग।
• पु०अ०नि० सत्यम, मुफ्फसिल थाना हजारीबाग।
• स०अ०नि० साकेश कुमार सिंह, मुफ्फसिल थाना हजारीबाग।
• मुफ्फसिल थाना सशस्त्र बल ।
Ashok Banty Raj - 9835533100
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
No comments