NML पकरी बरवाडीह द्वारा एक पेड़ मां के नाम" कार्यक्रम का आयोजन बड़कागांव/हजारीबाग/झारखंड News 24 First Express पर्यावरणीय स्थिरता औ...
NML पकरी बरवाडीह द्वारा एक पेड़ मां के नाम" कार्यक्रम का आयोजन
पर्यावरणीय स्थिरता और व्यक्तिगत श्रद्धांजलि को जोड़ते हुए, NML पकरी बरवाडीह कोल माइनिंग प्रोजेक्ट ने आज "एक पेड़ मां के नाम" कार्यक्रम का आयोजन किया, जो स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 का हिस्सा है। यह कार्यक्रम पकरी बरवाडीह CMP साइट पर आयोजित किया गया, जहां परियोजना के प्रमुख फैज़ तैयब के साथ विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष और कर्मचारी मौजूद थे। कार्यक्रम में मौजूद परियोजना प्रमुख समेत सभी विभागों के विभागाध्यक्ष ने अपनी माताओं के सम्मान में एक पौधा लगाया, जो पर्यावरण और व्यक्तिगत मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता का बोध कराता है।
परियोजना प्रमुख फैज़ तैयब ने इस कार्यक्रम के दोहरे महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि "यह कार्यक्रम न केवल हमारे पर्यावरणीय संरक्षण के प्रति प्रतिबद्धता को मजबूत करता है, बल्कि माताओं की भावना, त्याग संपर्ण और वात्सल्य को भी इंगित करता है। इस कार्यक्रम के आयोजन से जहाँ एक स्वच्छ और हरा-भरा वातावरण के प्रति सामूहिक जिम्मेदारी को उजागर हुआ, वहीं माताओं की अमूल्य भूमिका को भी याद किया गया। इस अवसर पर कर्मचारियों द्वारा "स्वच्छता की प्रतिज्ञा" भी ली गई, जिसमें आस-पास, समाज और देश को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया गया।
No comments