NTPC केरेडारी ने खोला जनता के लिए संवाद का नया द्वार केरेडारी हजारीबाग News 24 First Express NTPC केरेडारी कोयला खनन परियोजना के तहत ...
NTPC केरेडारी ने खोला जनता के लिए संवाद का नया द्वार
केरेडारी हजारीबाग
News 24 First Express
NTPC केरेडारी कोयला खनन परियोजना के तहत बसरिया साइट कार्यालय में सार्वजनिक सूचना केंद्र ( PIC) का शुभारंभ 16 सितम्बर 2024 को किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन पांडु मुखिया सकीबा खातून एवं अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा सफलतापूर्वक किया गया। यह उद्घाटन समारोह केरेडारी परियोजना प्रमुख शिव प्रसाद के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया था।
ग्रामीणों ने PIC के उद्घाटन पर खुशी जाहिर की, क्योंकि यह केंद्र अब उनकी शिकायतों और समस्याओं के समाधान के लिए उचित माध्यम प्रदान करेगा। यह PIC सीधे परियोजना प्रमुख के अधीन कार्य करेगा, जिससे समस्याओं का त्वरित समाधान हो सकेगा। केंद्र सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को खुला रहेगा। सकीबा खातून ने अपने विचार साझा करते हुए कहा, "यह केंद्र ग्रामीणों के लिए अत्यंत लाभकारी साबित होगा, और मैं NTPC को इस पहल के लिए धन्यवाद देती हूं। अब हमारी समस्याओं का समाधान सही तरीके से और शीघ्रता से हो सकेगा।" इस अवसर पर अन्य प्रमुख ग्राम नेताओं ने भी NTPC की इस पहल की सराहना की।
बेंगवरी पंचायत मुखिया प्रतिनिधि बजरंगी महतो ने कहा कि "यह केंद्र गांव के लोगों के लिए एक बड़ी उपलब्धि है और उनकी शिकायतों का समाधान अब और भी आसान हो जाएगा।" पूर्व मुखिया, बेंगवरी पंचायत के लिलाधन साव ने कहा, "NTPC का यह कदम बहुत सराहनीय है। इससे ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान पारदर्शी और व्यवस्थित तरीके से होगा। "बेंगवरी पंचायत के उपमुखिया प्रतिनिधि शिव कुमार ने कहा, "यह केंद्र हमारे गांव के विकास में एक महत्वपूर्ण योगदान देगा और इससे ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान शीघ्रता से होगा।" ग्रामीणों ने NTPC की इस पहल को स्थानीय समुदाय के हितों को ध्यान में रखते हुए एक सकारात्मक कदम बताया और कंपनी के प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर परियोजना के अपर-महाप्रबंधक एस.पी गुप्ता एवं रोहित पाल ने उपस्थित हो कर कार्यक्रम को सफल बनाया।
Ashok Banty Raj - 9835533100
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
No comments