FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

NML /NTPC के सौजन्य से बेलतु स्कूल मैदान में फुटबॉल टूर्नामेंट हुआ समापन।

  NML /NTPC के सौजन्य से बेलतु स्कूल मैदान में फुटबॉल टूर्नामेंट हुआ समापन।   केरेडारी/हजारीबाग News 24 first Express    NTPC द्वारा मुखिया ...

 

NML /NTPC के सौजन्य से बेलतु स्कूल मैदान में फुटबॉल टूर्नामेंट हुआ समापन।

 

केरेडारी/हजारीबाग

News 24 first Express 


 NTPC द्वारा मुखिया के हाथों प्रथम पुरस्कार 5100 के ट्रॉफी द्वितीय पुरस्कार 3100 की ट्रॉफी तृतीय पुरस्कार 2100 ट्रॉफी देखकर खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।



 NML/NTPC पकरी बरवाडीह नॉर्थ वेस्ट कोयला खनन परियोजना प्रभावित क्षेत्र अंतर्गत केरेडारी प्रखण्ड के पंचायत बेलतु में NML /NTPC के सौजन्य से बेलतु स्कूल के नवनिर्मित खेल मैदान में पंचायत स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन हुआ। इस खेल में 12 टीम भाग लिए थें। जिसमें दो टीम फाइनल  पहुंचने में सफल रही। 

वही खेल को आगे बढ़ाते हुवे फाइनल तक पहुंचा अंबेडकर क्लब बेलतु टिम बनाम जमीरा टिम के रोमांस भरी कांटे का टक्कर फाइनल मैच खेला गया। जिसमें बेलतु टिम जमीरा टिम को 2 -1 के अंतर हरा कर प्रथम पुरस्कार  ले कर अपना परचम लहराया। विजेता टिम बेलतु को एनटीपीसी द्वारा पंचायत मुखिया जितनी देवी के हाथों 5100 राशि की ट्रॉफी प्रदान की गई। वही द्वितीय पुरस्कार पंचायत समिती सदस्य पुनम देवी के हाथों जमीरा को 3100 राशि ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। वही तृतीय स्थान पर  घाघरा टिम को 2100 के ट्रॉफी प्रदान कर सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। मौके पर मुखिया जितनी देवी ने एनटीपीसी को धन्यवाद देते हुए खेल के भावना को एनटीपीसी को सराहना की एवं उनके प्रति धन्यवाद यापन किया। और कहा कि इस तरह के आयोजन करने से न केवल क्षेत्र में खेल के प्रति विकास होगा बल्कि खिलाड़ियों को भी नए-नए अवसर मिलेंगे।  खिलाड़ियों ने भी एनटीपीसी को  धन्यवाद ज्ञापन किया और आगे भी इस तरह के आयोजन करने के लिए उन्होंने सुझाव दिए। इस दौरान एनटीपीसी की ओर से एग्जीक्यूटिव सरकारी रजनीश कुमार मौके पर मौजूद रहे।

 वही पंचायत समिती सदस्य पुनम देवी ने एनटीपीसी के महा प्रबंधक फैज़ तैयब, CSR एंड R&R विभाग के उप महाप्रबंधक संजीत कुमार सेनापति वशिष्ठ पदाधिकारी कमल राम रजक, कार्यपालक रजनीश कुमार, बजरंग कुमार, सतीश कुमार सहित एनटीपीसी के अधिकारियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि एनटीपीसी की अच्छी पहल हैं इस तरह के कार्य सराहनीय है। बता दें सैकड़ो खेल प्रेमियों ने मैच का आनंद लिया। मैच का कोमेंट्री संजय कुमार, एवं महेश राम ने किया। वही रैफरी राजेश कुमार ने की। इस दौरान  मैच का संचालन कर्ता, पंकज भारती, प्रदीप कुमार, रामभजन कुमार, सुधीर कुमार गुप्ता, संजय कुमार, नागेंद्र सिंह, महेश कुमार राम, मिथलेश रवि, मुकेश कुमार राम, दिनेश कुमार संगम स्टूडियो, पप्पु कुमार,अक्षय कुमार, श्याम कुमार, वीरेंद्र यादव, पूर्व कांग्रेस पंचायत अध्यक्ष मकसूद आलम, सरताज आलम, एमडी जमशेद, मुंशी यादव, सहित सैकड़ों खेल प्रेमी मौजूद रहे।



हजारीबाग ब्यूरो रिपोर्ट 

Ashok Banty Raj - 9835533100

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close