FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

JLKM के द्वारा हरली में शुभारंभ हुआ खतियानी फुटबॉल टूर्नामेंट

  JLKM के द्वारा हरली में शुभारंभ हुआ खतियानी फुटबॉल टूर्नामेंट ।   News 24 First Express  दारू/हजारीबाग संवाददाता दिनेश कुमार  दारू प्रखंड ...

 

JLKM के द्वारा हरली में शुभारंभ हुआ खतियानी फुटबॉल टूर्नामेंट

 

News 24 First Express 

दारू/हजारीबाग

संवाददाता दिनेश कुमार 


दारू प्रखंड के हरली पंचायत के जतरा  फुटबॉल मैदान में  झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेबीकेएसएस) के बैनर तले हजारीबाग सदर विधानसभा के भावी प्रत्याशी उदय कुमार मेहता ने  खतियानी फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। मुख्य अतिथि उदय कुमार मेहता और  विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित  केंद्रीय अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष आजाद हुसैन, हजारीबाग जिला अध्यक्ष सरयू साव, इचाक प्रखंड अध्यक्ष राकेश कुमार,  हरली पंचायत मुखिया फरजाना खातून, पूर्व मुखिया  हरली पंचायत  दिलीप कुमार शामिल हुए। उदय मेहता और विशिष्ट अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर तथा फुटबॉल को किक मार कर  शुभारंभ किए।।   मैत्रीक मैच हजारीबाग कर्जन  ग्राउंड बालिका टीम बनाम इचाक बालिका टीम के बीच खेली गई । 

 इस टूर्नामेंट  में पहला दिन 11 टीम पहुंचे और उनके बीच मुकाबला हुआ। यह टूर्नामेंट  एक सप्ताह तक चलेगी जिसमें लगभग 50 टीम शामिल होने की संभावना है । टूर्नामेंट का सफल संचालन के लिए कमिटी गठन किया गया   जिसमें अध्यक्ष मोहम्मद सिराज, उपाध्यक्ष बलवंत कुमार, सुनील कुमार,सचिव अनु कुमार, उप सचिव जावेद अंसारी, कोशा अध्यक्ष बबलू राम को बनाया गया। इस मौके पर पार्टी के दारू प्रखंड अध्यक्ष रविंद्र प्रसाद, प्रखंड सचिव शिबू प्रसाद, प्रखंड उपाध्यक्ष प्रकाश कुमार, नरेश सोनी, प्रखंड महामंत्री विनोद साव, प्रखंड कोषाध्यक्ष दिलीप कुमार, प्रखंड सहसचिव बलवंत कुमार, प्रखंड मीडिया प्रभारी अनिल कुमार यादव, प्रखंड प्रवक्ता फिरदौस आलम, जिला युवा मोर्चा सदस्य जितेंद्र कुमार एवं समस्त प्रखंड वासी उपस्थित रहे।

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close