L&T से लोहा चोरी करते पुलीस ने रंगे हाथ पकडा भेज दिया जेल। केरेडारी/हजारीबाग News 24 First Express केरेडारी थाना क्षेत्र के L&T ...
L&T से लोहा चोरी करते पुलीस ने रंगे हाथ पकडा भेज दिया जेल।
केरेडारी/हजारीबाग
News 24 First Express
केरेडारी थाना क्षेत्र के L&T कंपनी के रखे हुए लोहा चोरी करते हुवे एक अभियुक्त को पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ लिया। यह ममला 20 सितम्बर 2024 का हैं। जब केरेडारी थाना के पुलीस गस्ती में चल रहें थें। उसी क्रम में टेपा गंझु पिता बद्री गंझु गांव मनातु थाना केरेडारी जिला हजारीबाग को लोहा चोरी कर भाग रहा था। तभी पुलीस की नजर उस पड़ी और उसे रंगे हाथ लोहा सहित पकड़ कर थाना लाया गया। विधिवत कार्रवाई करते हुए टेपा गंझु को केरेडारी थाना कांड संख्या 159/24 धारा-303(2)/317 बी0एन0एस० के तहत् गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेज दिया। उल्लेखनीय है कि टेपा गंझु को L&T कंपनी से पहले भी लोहा चोरी करता था।
टेपा गंझु के पास L&T कंपनी का चोरी किया हुआ लोहा भी बरामद किया गया है जिसे केरेडारी थाना में सुरक्षित रखा गया है। इसके अनुसंधान में केरेडारी पुलीस स० अ० नि० भोला राम एवं वादी रंजीत कुमार पाठक हैं।
Ashok Banty Raj - 9835533100
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
No comments