भीम आर्मी के अध्यक्ष एवं मीडिया अधिकार मंच भारत के अध्यक्ष की हुई आकस्मिक बैठक औरैया, जैसा कि उत्तर प्रदेश की राजनैतिक से लेकर क्रांति...
भीम आर्मी के अध्यक्ष एवं मीडिया अधिकार मंच भारत के अध्यक्ष की हुई आकस्मिक बैठक
औरैया, जैसा कि उत्तर प्रदेश की राजनैतिक से लेकर क्रांतिकारियों व स्वतंत्रता संग्राम में जिला औरैया का नाम ऐतिहासिक रहा है, जब जब प्रदेश की राजनैतिक या जन क्रान्ति का बिगुल फुका है तो उसमे जिला औरैया के महानुभावों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है, इसी क्रम आज औरैया नगर सत्कार गेट हाउस के पास औरैया की दो जिम्मेदार नागरिकों ने आपसी मुलाक़ात करते समाजिक चिंतन एवं क्षेत्र के बिकास संबन्धित वार्तालाप की बताते चलें कि जनपद औरैया में पत्रकारिता जगत से जुड़े समाज सेवी एवं मीडिया अधिकार मंच भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सेंगर जोकि आजकल न्यूज पेपरों व न्यूज चैनलों के माध्यम समाज, देश हितों अपनी प्रखर तीब्र दृष्टिकोण से अपनी बात को शासन प्रशासन सहित जनता तक पहुंचते हुये सुर्खियों में रहते है, तो दूसरी ओर भीम आर्मी जोकि अपने परिचय के लिये मौताज नहीं है, भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष आजाद रमन गौतम ने औरैया नगर के सत्कार गेस्ट हाउस के समीप आकस्मिक भेंट हो गई जिसके बाद करीब आधा घंटा की वार्तालाप में दोनों लोगों समाजिक विषयों सहित क्षेत्र की कानून व्यवस्था व बिकास के संदर्भ में चर्चा की तथा सतेन्द्र सेंगर एवं आजाद राजन गौतम ने एकजुट होकर जन समस्याओं का निस्तारण कराने एवं शासन प्रशासन को उनके कार्यों में सहयोग करने बात कही है, बैठक के दौरान सतेन्द्र सेंगर, आजाद राजन गौतम के अलावा भूपेंद्र यादव राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मीडिया अधिकार मंच भारत मौजूद रहे
ब्यूरो report
No comments