प्रभावित विस्थापित मोर्चा के आवाहन पर आहूत हड़ताल को लेकर KD माइंस बंद कराने के दौरान पुलिस और पब्लिक में झड़प। News 24 first Express केर...
प्रभावित विस्थापित मोर्चा के आवाहन पर आहूत हड़ताल को लेकर KD माइंस बंद कराने के दौरान पुलिस और पब्लिक में झड़प।
झड़प में चार पुलिस कर्मी घायल दो ग्रामीणों को पुलिस ने लिया हिरासत में।
धरना स्थल पर पहुंचे पूर्व कृषि मंत्री योगेंद्र साव।
हजारीबाग जिले के केरेडारी एवं बड़कागांव क्षेत्र के प्रभावित विस्थापित मोर्चा के बैनर तले 5 सितंबर से एनटीपीसी के पकरी बरवाडीह कोल माइंस केरेडारी कोल माइंस व चट्टी बरियातू कोल माइंस आहूत हड़ताल को लेकर बेंगवरी गांव के ग्रामीणों द्वारा केडी माइंस बंद कराने के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिस और पब्लिक में जबरदस्त झड़प हो गई। झड़प में चार पुलिस कर्मी घायल हो गए। घायलों में जवान संतोष सिंह को माथे में चोट लगी वहीं बिनोद यादव धर्मदेव मेहता हवलदार नागेंद्र राम को भी चोट लगी जिनका इलाज केरेडारी स्वास्थ केंद्र में चल रहा है वहीं घायल जवान संतोष कुमार की स्थिति को देखते हुए हजारीबाग रेफर कर दिया गया है।
झड़प में कई ग्रामीणों के घायल होने की भी सूचना है। घटना के उपरांत सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों ने विरोध कर रहे दो ग्रामीण युवक संतोष साव पिता चंद्रदेव साव और आनंद कुमार पिता राजेश साव को हिरासत में ले लिया। हिरासत में लिए गए ग्रामीण युवकों के रिहाई की मांग को लेकर बेंगवरी गांव के महिला पुरष बेंगवरी गांव स्थित एनटीपीसी केरेडारी कोल माइंस के कार्यकारी ऑफिस पोटा केविन के पास धरने पर बैठ गए और रिहाई की मांग करने लगे।
धरने पर बैठे कलावती देवी ने कहा कि अपने हक अधिकार के लिए प्रदूषण समेत 18 सूत्री मांग को लेकर प्रभावित विस्थापित मोर्चा के आवाहन पर हम सभी महिला पुरुष माइंस बंद कराने जा रहे थे। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था में तैनात सुरक्षा बल के जवानों द्वारा रोक दिया गया। जिसका ग्रामीण विरोध करने लगे जिसपर सुरक्षाबल के जवानों ने माइंस बंद करा रहे ग्रामीणों को खदेड़ दिया। इस दौरान दो ग्रामीणों को हिरासत में ले लिया गया! घटना की सूचना पर केरेडारी सीओ रामरतन कुमार वर्णवाल थाना प्रभारी अजीत कुमार बड़कागांव एसडीपीओ कुलदीप कुमार ने घटना स्थल पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया। ज्ञात हो कि पूर्व आहूत कार्यक्रम के तहत प्रभावित विस्थापित मोर्चा के आवाहन पर पकरी बरवाडीह कोल माइंस केरेडारी कोल माइंस और चट्टी बरियातू कोल माइंस में 5 सितंबर से 18 सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल की की घोषणा की गई थी।
घटनास्थल पर पहुंचे पूर्व कृषि मंत्री योगेन्द्र साव ने कहा कि पब्लिक के द्वारा मारपीट का कोई घटना नहीं घटी है यह सब साजिश के तौर पर बदनाम करने और आंदोलन को विफल करने के लिए किया जा रहा है। रिहाई के लिए जिले की एसपी से बात हुई है। और यह आंदोलन अनिश्चितकालीन के लिए जारी रहेगा। यदि दोनों जेल जाते हैं तो आंदोलन और उग्र रूप से किया जाएगा।
No comments