आपकी योजना - आपकी सरकार - आपके द्वार कार्यक्रम गर्री कलां व चट्टी बरियातू पंचायत में आयोजित। News 24 first Express केरेडारी/हजारीबाग/झार...
आपकी योजना - आपकी सरकार - आपके द्वार कार्यक्रम गर्री कलां व चट्टी बरियातू पंचायत में आयोजित।
News 24 first Express
केरेडारी/हजारीबाग/झारखंड
केरेडारी प्रखंड के पंचायत गर्री कलां एवं चट्टी बरियातू में झारखंड सरकार के उपलब्धियों पर आधारित कार्यक्रम आपकी योजना - आपकी सरकार - आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन 05 सितम्बर को किया गया। जहां विधायक अंबा प्रसाद प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार, अंचल अधिकारी रामरतन कुमार वर्णवाल, प्रखंड प्रमुख सुनीता देवी, विधायक प्रतिनिधि सुरेश साव, जिला परिषद् अमिता सिंह, बीस सूत्री सदस्य चंद्रिका रजक, उप मुखिया कैलाश महतो, पंचायत समिती सदस्य अनिता देवी, पूनम देवी रामईकबाल सिंह एजीएम रवि राजा प्रधान लिपिक उमेश कुमार, समेत अन्य ने कार्यक्रम का विधिवत दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किए।
वही मंच का संचालन एजीएम रवि राजा ने किया। इस दौरान पंचायत के सभी वार्ड सदस्य कार्यक्रम में मौजूद रहें। वही कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के कई स्टाल लगाए गए थे। शिविर में इन योजनाओं पर मुख्य रूप से फोकस किया गया। जिसमें झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना में, अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, अबुआ आवास योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, सर्वजन पेंशन योजना, बैंक ऑफ इंडिया, जन धन बैंक खाता, पीएम जीवन ज्योति योजना, प्रधान मंत्री सुरक्षा योजना, आधार सुधार, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, हरा राशन कार्ड, बिरसा सिंचाई कूप संवर्द्धन योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, जाति, आवासीय, आय प्रमाण पत्र, कल्याण मंच के माध्यम से परिसंपत्तियों का वितरण कम्बल, वृद्ध पेंशन, दाखिल, खारिज, जॉब कार्ड, जिसमे कई आवेदन को ऑन द स्पॉट निवारण किया गया। इसके अलावे भी कई तरह के स्टॉल लगाए गए थे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिला पुरुष ग्रामीण उपस्थित होकर शिविर का लाभ उठाया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक अंबा प्रसाद ने राज्य सरकार के उपलब्धियों को गिनाया वही प्रमुख सुनीता देवी ने भी शिविर के माध्यम से राज्य सरकार के योजनाओं से लोगों को रूबरू कराई। वहीं बीडीओ अमित कुमार एवं सीओ रामरतन वर्णवाल ने राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं और सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम में मिलने वाली सुविधाओं को बारीकी से रखा। इस दौरान सभी स्टॉल में ऑपरेटर इमरान अंसारी, चिरंजीवी कुमार, सचिन कुमार, संजय कुमार, एमडी मेराज, खुशवंत कुमार, जितेंद्र कुमार, गोकुल महतो, भेंडर संघ अध्यक्ष महेंद्र साव, रविंद्र कुमार, कृष्णा सिंह, सहित समेत कई लोग मौजूद थें।
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj - 9835533100
No comments