FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

अभी तक जिले में कुल 43545 आवेदन प्राप्त किए गए हैं।

  अभी तक जिले में कुल 43545 आवेदन प्राप्त किए गए हैं। उपायुक्त ने बरही के गौरियाकर्मा में आयोजित शिविर का भ्रमण कर कार्यक्रम का निरीक्षण कि...

 

अभी तक जिले में कुल 43545 आवेदन प्राप्त किए गए हैं।


उपायुक्त ने बरही के गौरियाकर्मा में आयोजित शिविर का भ्रमण कर कार्यक्रम का निरीक्षण किया।


News 24 First Express
Barhi, Hazaribagh, Jharkhand


आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार  अभियान के तहत् बुधवार को जिले के सभी 16 प्रखंडो के विभिन्न पंचायतों व नगर निगम क्षेत्र में शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर के माध्यम से सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जा रहा है। आज बरही प्रखण्ड के गौरियाकर्मा पंचायत में आयोजित शिविर में उपायुक्त  नैंसी सहाय पहुंचकर आयोजित शिविर का जायज़ा लिया। आज के शिविर में समाचार लिखे जाने तक जिले में अबतक कुल 43545 आवेदन प्राप्त किये गये है। 


पूरे जिले में अबुआ आवास योजना के 28525 , अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के 176, आधार कार्ड में संशोधन के 284, आय प्रमाण पत्र के 142, आयुष्मान कार्ड का वितरण के 167,आवासीय प्रमाण पत्र के 176,जन्म प्रमाणपत्र में संशोधन के 13, जाति प्रमाण पत्र के 246, धोती - साड़ी - लुंगी वितरण के 55, बिजली बिल से संबंधित शिकायत के 19, मृत्यु प्रमाणपत्र में संशोधन के 13, राजस्व अभिलेखों में संशोधन/परिमार्जन के 293, राशन कार्ड में संशोधन के 1096, विकलांग पेंशन के 14, विधवा पेंशन के 55, वृद्धा पेंशन के 932, सर्वजन पेंशन योजना के 3173, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के 2637 एवं अन्य 5516 आवेदन प्राप्त हुए हैं।


शिविर में इन योजनाओं पर किया जा है मुख्य फोकस

झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना

●अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना

●अबुआ आवास योजना

●मुख्यमंत्री पशुधन योजना

●बिरसा हरित ग्राम योजना

●किसान क्रेडिट कार्ड

●सर्वजन पेंशन योजना

●सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना

●हरा राशन कार्ड

●बिरसा सिंचाई कूप संवर्द्धन योजना

●मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना

●गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड

●जाति, आवासीय, आय प्रमाण पत्र

कल्याण मंच के माध्यम से परिसंपत्तियों का किया जा रहा वितरण

इन शिविरों में सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना से कई छात्राओं को ऑन द स्पॉट लाभान्वित किया गया। वंही कई छात्र- छात्राओं को निःशुल्क स्कूली पोशाक व पुस्तक का वितरण कर लाभान्वित किया गया। शिविर में कई लोगों को मनरेगा योजना के तहत जॉब कार्ड भी दिया गया।

381 छात्र छात्राओं के बीच साईकिल का वितरण किया गया।

ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj - 9835533100


5 सितम्बर के जिले भर में कार्यक्रम आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार  




No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close