FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

JSSC/CGL प्रतियोगिता परीक्षा 2024 को लेकर प्रशासन हाई अलर्ट में

  JSSC/CGL प्रतियोगिता परीक्षा 2024 को लेकर प्रशासन हाई अलर्ट में Hazaribagh/Jharkhand News 24 First Express सुगम एवं पारदर्शी तरीके के प...

 

JSSC/CGL प्रतियोगिता परीक्षा 2024 को लेकर प्रशासन हाई अलर्ट में


Hazaribagh/Jharkhand
News 24 First Express


सुगम एवं पारदर्शी तरीके के परीक्षा के संपादन के लिए पुलिस प्रशासन की चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था


लॉज, हॉस्टल, होटल आदि की हो रही गहनता से जांच पड़ताल


अभ्यर्थी अपने साथ वैध पहचान पत्र अवश्य रखें तथा आयोग के सभी दिशानिर्देशों का पालन करें: उपायुक्त


झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा 21 एवं 22 सितंबर को आयोजित होने वाले जेएसएससी सीजीएल 2024 परीक्षा के सफ़ल व पारदर्शी संचालन के लिए जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी से हर बिंदुओं पर कार्य कर रहा है। कदाचार मुक्त परीक्षा के संचालन के लिए उपायुक्त नैंसी सहाय ने जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन को अलर्ट मोड पर रहने को लेकर निदेशित किया है। सीजीएल की परीक्षा के लिए हज़ारीबाग जिला में कुल 70 केंद्र बनाए गए हैं तथा हर केन्द्रों की निगरानी के लिए 29 गश्ती दल सह उड़न दस्ता दल को क्रियाशील किया गया है। उपायुक्त ने परीक्षा का संचालन बेहतर तरीके से करने तथा सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की कोई कमी ना हो, इसके लिए जिला प्रशासन के द्वारा प्रत्येक परीक्षा केंद्रों पर स्टैटिक मेजिस्ट्रेट के रूप में एक-एक पु0अ0नि0/स0अ0नि0 के स्तर के कुल 70 पुलिस पदाधिकारी एवं तीन-तीन पुलिस बल को प्रतिनियुक्त किया गया है तथा कुल 140 लाठी बल/गृहरक्षक की तैनाती की गईं है। वही गश्ती-सह-उड़न दस्ता दल में पु0अ0नि0/स0अ0नि0 स्तर के कुल 29 पुलिस पदाधिकारी एवं 87 पुलिस बल को प्रतिनियुक्त किया गया है।




परीक्षा के संचालन के दौरान असामाजिक तत्वों के द्वारा किसी भी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न हो इसके लिए परीक्षा केंद्र के 100 मीटर की परिधि में धारा 144 के तहत् निषेधाज्ञा लागू की गयी है।  जिला प्रशासन के द्वारा हजारीबाग जिला में परीक्षा के एक दिन पूर्व ही शहर के अलावे बरही, पदमा एवं अन्य सभी होटल, रेस्टोरेंट, गेस्टहाउस, लॉज, हॉस्टल की गहनता से जांच की गई है साथ इनके मालिक, मैनेजर की नोटिस देकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। जिला प्रशासन के द्वारा हर एक परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है, जिसे कंट्रोल रूम के द्वारा मॉनिटरिंग किया जाएगा।




हजारीबाग जिला में सभी 70 परीक्षा केंद्रों पर एचएचएमडी के द्वारा परीक्षार्थियों को चेकिंग कर परीक्षा केंद्र में प्रवेश कराया जाएगा। जेएसएससी परीक्षा के लिए एक कंट्रोल रूम (06546-264159/800252939) बनाया गया है,जिसपर किसी भी प्रकार संदिग्ध कार्यों तथा विधि व्यवस्था से संबंधित सूचना दी जा सकती है।
प्रश्न पत्र की पूर्ण सुरक्षा के लिए दो पुलिस पदाधिकारी एवं रूट पर 2- 8 सशस्त्र बल को प्रतिनियुक्त किया गया है।



Ashok Banty Raj - 9835533100
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग


No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close