अनुप्रिया फाउंडेशन के सौजन्य से 100 केवी ट्रांसफार्मर का अनुप्रिया साव ने किया उद्घाटन हजारीबाग/झारखंड News 24 First Express लोगों का है...
अनुप्रिया फाउंडेशन के सौजन्य से 100 केवी ट्रांसफार्मर का अनुप्रिया साव ने किया उद्घाटन
हजारीबाग/झारखंड
News 24 First Express
लोगों का है मानना अनुप्रिया फाउंडेशन अपने नायाब इरादे और नेक कोशिशें के लिए जाना जाता है इसी क्रम में 20 सितंबर 2024 को अनुप्रिया फाउंडेशन के संस्थापक अनुप्रिया साव ने कटकमदाग प्रखंड के ग्राम कुंडीलबागी के ग्रामवासियों को 100 केवी ट्रांसफार्मर की सौगात देकर उनकी बिजली संबंधित समस्या को दूर किया । ट्रांसफार्मर के भव्य उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि अनुप्रिया साव ने कहा कि आजकल की तकनीकी दुनिया में हर गांव को बुनियादी सुविधाओं को लाभ मिलना चाहिए, जिसमें बिजली तो अति महत्वपूर्ण आवश्यकताओं में आता है। जब भी मैं हजारीबाग जिले के किसी भी गांव, गली या मोहल्ले में लोगों को बुनियादी सुविधाओं से वंचित देखती हूं फिर मेरा अंतर्मन तब तक शांति की अनुभूति नहीं करता जब तक वो समस्या सुविधाओं में ना बदल जाए।
मुझे लोक सेवा की प्रेरणा अपने पिताजी से प्राप्त हुआ है और जीवन पर्यंत मैं लोगों की सेवा करते रहना चाहती हूं।
कुंडीलबागी के ग्राम वासियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए अनुप्रिया साव व अनुप्रिया फाउंडेशन के सभी सदस्यों को साधुवाद व आभार प्रकट किया। लोगों का मानना अनुप्रिया फाउंडेशन अपने नायाब इरादे और नेक कोशिशें के लिए जाना जाता है।
हर्ष व्यक करने वालों में सुरेंद्र सिंह, राजेश प्रसाद, नीरज गुप्ता दयानन्द कुमार, रोहित कुमार, सिकेंद्र कुमार, सुमन वर्मा, पंचम पासवान, मंजीत, अभिषेक, आशीष श्रीवास्तव, प्रवीण पांडेय, मुकेश कुमार, सहित सैकड़ो ग्रामीण शामिल हैं।
Ashok Banty Raj - 9835533100
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
No comments