एनटीपीसी के सीबी परियोजना से प्रभावित ग्रामीणों ने ट्रांसपोर्टिंग वाहनों को रोका, 12 घण्टा रहा बाधित , News 24 First Express Keredari के...
एनटीपीसी के सीबी परियोजना से प्रभावित ग्रामीणों ने ट्रांसपोर्टिंग वाहनों को रोका, 12 घण्टा रहा बाधित ,
News 24 First Express
Keredari
केरेडारी। एनटीपीसी की चट्टी बरियातू कोयला खनन परियोजना से प्रभावित भू रैयतों व ग्रामीणों ने 20 सूत्री मांग को लेकर सोमवार को 12 घण्टे तक ट्रांसपोर्टिंग कार्य रोका दिया।,तभी वार्ता के लिए थाना प्रभारी अजित कुमार के नेतृत्व में थाना परिसर में बैठक किया गया।वही बैठक में एनटीपीसी की ओर से डिस्पेच अधिकारी प्रवीण अखोरी,आशीष मुर्मू जोरदाग गांव के दर्जनों रैयत शामिल हुए।वही रैयतों ने 20 सूत्री मांग को लेकर अधिकारियों के समक्ष रखा,वही अधिकारियों ने इन सारी समस्याएं को सुनते हुए।निष्पादन के लिए 5 अक्टूबर को बैठक बुलाया है। इसके पश्चात रैयतों की मांग पूरा नही होती है तो रैयतो द्वारा 5 अक्टूबर को अनिश्चितकालीन ट्रांसपोर्टिंग का कार्य रोक दिया जाएगा।
क्या है रैयतों का मांग
जोरदाग बड़ा तालाब जोरदाग के समीप ओबी गिराकर अतिक्रमण किये भूमि को अविलम्ब रोकने,जोरदाग के सभी धार्मिक स्थलों को चारदीवारी से सुरक्षित करने,प्रदूषण को वजह से तालाब में मर रही मछलियों का क्षतिपूर्ति देने,मुलभुत सुविधा बिजली,पानी,शिक्षा व स्वास्थ्य की व्यवस्था करने,आम जनता के लिए बनी सड़क से कोयले की ट्रांसपोर्टिंग को रोकने,फसलों की क्षतिपूर्ति देने,परियोजना से विस्थापित भू रैयतों के मकान का मुवाबजा सभी को समान रूप से देने की मांग की है| इसी प्रकार स्थानीय प्रभावित युवावों को रोजगार से जोड़ने व बाहरी को हटाने,नया भवन नहीं बन जाने तक उत्क्रमित मध्य विद्यालय जोरदाग में किसी प्रकार का बदलाव नहीं करने,पूर्व से बने ग्रामीण सड़कों से किसी प्रकार की छेड़ छाड़ नहीं करने की मांग किया है| वहीँ भू रैयतों ने स्थानीय भू रैयतों को सम्बंधित कम्पनी के अधिकारीयों से मिलने के दौरान दुर्व्यवहार नहीं करने,जमीन पेड़ व सभी सम्पति का मुवाबजा एकमुश्त भुकतान करने,भूमि अधिग्रहण के बाद जिन लड़कियों की शादी हुई है उन्हें भी पुनर्स्थापन का लाभ देने की मांग शामिल है| जोरदाग गाँव के स्कूली बच्चों को विद्यालय जाने के लिए वाहन को व्यवस्था करने,80 वर्ष से अधिक वृद्ध जो मृत हो चुके हैं उनके परिवारों की लाभ प्रदान करने,माइनिंग में हेवी ब्लास्टिंग को रोकने,बिरहोर परिवारों को सुरक्षित स्थान पर बसाने व प्रभावित क्षेत्र में 24 घंटे बिजली प्रदान करने की मांग की है|इस मौके पर मुखिया महेश प्रसाद साव, कांग्रेस नेता समाजसेवी प्रेम रंजन पासवान,जागेश्वर साव,श्यामदेव साव,किशोर साव,अनिल मुंडा,रामकुमार साव,खिरोधर साव,अखिलेश पासवान,संजय कुमार साव ,तपेश्वर साव,प्रदीप साव,कन्हैय माली कुलदीप साव दिनेश महतो ।आदि दर्जनों लोग शामिल थे।
हजारीबाग ब्यूरो रिपोर्ट
Ashok Banty Raj - 9835533100
No comments