श्री रामचरितमानस समाज सेवा संस्थान मानस रसोई करें आज होगा उद्घाटन हजारीबाग/ झारखंड News 24 First Express हजारीबाग में पढ़ाई कर रहे विद्...
श्री रामचरितमानस समाज सेवा संस्थान मानस रसोई करें आज होगा उद्घाटन
हजारीबाग/ झारखंड
News 24 First Express
हजारीबाग में पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों एवं जरूरतमंदों को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराना है उद्देश्य - संजय कुमार सिंह
हजारीबाग में आज श्री रामचरितमानस समाज सेवा संस्थान के द्वारा मानस रसोई का विधिवत उद्घाटन किया जाएगा । बतौर मुख्य अतिथि श्री रामचरितमानस समाज सेवा संस्थान के केंद्रीय अध्यक्ष संजय कुमार सिंह इस मानस रसोई का उद्घाटन रामचरितमानस समाज सेवा संस्थान के संजय सिंह क्रिकेट स्टेडियम के सामने स्थित कार्यालय कैंपस में करेंगे । इस मानस रसोई में 21रुपए में जरूरतमंदों एवं हजारीबाग में पढ़ाई कर रहे हैं विद्यार्थियों के लिए पौष्टिक आहार उपलब्ध होगा। श्री रामचरितमानस समाज सेवा संस्थान के केंद्रीय अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि वह हजारीबाग में हजारीबाग का बेटा बनकर लोगों की सेवा करना चाहते हैं तथा हजारीबाग आने के बाद उन्होंने देखा कि यहां पर पढ़ाई कर रहे बच्चों के लिए सबसे बड़ी समस्या खाना बना कर खाने को लेकर है तथा इसी चक्कर में बच्चे पौष्टिक आहार नहीं ले पाते हैं तथा उनकी पढ़ाई भी इसके कारण बाधित होती है तभी उन्होंने सोचा कि हजारीबाग के बच्चों एवं जरूरतमंदों के लिए किया जाए एवं इसी उद्देश्य से उन्होंने मानव रसोई खोलने का सोचा जिसमें हजारीबाग के जरूरतमंदों एवं हजारीबाग में रहकर पढ़ाई कर रहे बच्चों के लिए ₹21 में भरपेट पौष्टिक भोजन उपलब्ध होगा । संजय कुमार सिंह ने कहा कि वह हजारीबाग को अपनी माता मानकर सेवा कर रहे हैं तथा यह सेवा निरंतर जारी रहेगी ।
Ashok Banty Raj - 9835533100
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
No comments