FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

हथियारी सरना समिती द्वारा फुटबॉल महाकुंभ का हुआ आयोजन

  हथियारी सरना समिती द्वारा फुटबॉल महाकुंभ का हुआ आयोजन हजारीबाग/ झारखंड News 24 First Express  रिमझिम बारिश के बीच खिलाड़ियों का हौसला अफजा...

 

हथियारी सरना समिती द्वारा फुटबॉल महाकुंभ का हुआ आयोजन


हजारीबाग/ झारखंड

News 24 First Express 


रिमझिम बारिश के बीच खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करने के लिए बतौर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता हर्ष अजमेरा हुए शामिल।


ऐसे खेल महोत्सव सामाजिक एकता और भाईचारे को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं :– भाजपा नेता हर्ष अजमेरा।


हजारीबाग


करमा पर्व के शुभ अवसर पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी हथियारी सरना समिती द्वारा फुटबॉल महाकुंभ का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन सामाजिक और सांस्कृतिक समरसता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया, जिसमें क्षेत्र के कई खेल प्रेमियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस भव्य आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता हर्ष अजमेरा शामिल हुए। 


आयोजक मंडली के द्वारा आत्मीयता के साथ उनका स्वागत व अभिनंदन किया गया, समिति के पदाधिकारी ने फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत व अभिनंदन किया,इसके उपरांत श्री अजमेरा ने समस्त खिलाड़ियों से परिचय जानते हुए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दिया फुटबॉल की किक मारकर खेल विधिवत रूप से प्रारंभ किया गया। खिलाड़ियों में खेल के प्रति काफी उत्साह और उमंग देखने को मिला, रिमझिम बारिश के बीच भी खिलाड़ियों के साथ मौजूद रहे। फुटबॉल महाकुंभ में कई गांवों और आसपास के क्षेत्रों से टीमों ने हिस्सा लिया। टूर्नामेंट के प्रारंभिक दौर से लेकर फाइनल तक, खिलाड़ियों ने अपने कौशल, टीमवर्क और खेल भावना का शानदार प्रदर्शन किया। विभिन्न टीमों के बीच हुए रोमांचक मुकाबलों में खिलाड़ियों का उत्साह और ऊर्जा दर्शकों का मन मोहने वाला था। 


भाजपा नेता हर्ष अजमेरा ने अपने संबोधन में खेल के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि खेल केवल शारीरिक गतिविधि नहीं है, बल्कि यह युवाओं में अनुशासन, सहयोग, और समर्पण की भावना विकसित करता है। उन्होंने आयोजन की सराहना करते हुए कहा की ऐसे खेल महोत्सव सामाजिक एकता और भाईचारे को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। साथ ही कहा की आप सभी खिलाड़ियों को विश्वास दिलाता हूं कि हजारीबाग में इंदौर स्टेडियम का निर्माण अवश्य कराऊंगा आप खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं हर संभव उपलब्ध होगी आप खिलाड़ियों हजारीबाग के लिए आन बान शान है। 


इस अवसर पर विभिन्न टीमों ने उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन किया,और अंत में विजयी टीम को सम्मानित किया गया। आयोजन में स्थानीय समाजसेवी और खेलप्रेमियों की उपस्थिति रहें। कार्यक्रम का सफल समापन विजेता और प्रतिभागी खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर किया गया। हथियारी सरना समिती ने इस आयोजन को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी लोगों का धन्यवाद किया और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों की निरंतरता का आश्वासन दिया।


Ashok Banty Raj - 9835533100

ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close