अखिल भारतीय पुरवार पोरवाल समाज का शताब्दी वर्ष समारोह हर्सोल्लास के साथ संपन्न हुआ औरैया/उत्तर प्रदेश AK Singh ...
अखिल भारतीय पुरवार पोरवाल समाज का शताब्दी वर्ष समारोह हर्सोल्लास के साथ संपन्न हुआ
औरैया/उत्तर प्रदेश
AK Singh
अखिल भारतीय पुरवार पोरवाल राष्ट्रीय महासभा के तत्वाधान में जिला कमेटी, औरैया द्वारा आज दिनांक 1 सितंबर रविवार को गोपाल वाटिका नरायनपुर, औरैया में समूचे देश के सामाजिक कार्यकर्ताओं व सजातीय बंधुओं का समागम संपन्न हुआ रहा है, कार्यक्रम में मंचासीन अतिथियों के रूप में पोरवाल महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता, अखिल भारतीय पुरवार पोरवाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश पुरवार, महामंत्री हरिहरनाथ गुप्ता, कोषाध्यक्ष सुबोध गुप्ता, राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष रीता जयेश पुरवार, महामंत्री कमलेश गुप्ता जबकि समारोह की अध्यक्षता औरैया जिला कमेटी के जिलाध्यक्ष शिवकुमार पुरवार ने की।
मंचासीन अतिथियों व दूर दराज से आए हुए सजातीय बंधुओ का आयोजक मंडल द्वारा बैच, पगड़ी, माला, अंग वस्त्रों व स्मृति चिन्ह द्वारा जोरदार अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों, विवाह योग्य स्वनिर्मित जोड़ों के विवाह हेतु रजिस्ट्रेशन, आजीवन सदस्यों को प्रमाण पत्रों का वितरण, सामाजिक गतिविधियों में योगदान देने वाले बुजुर्गों व समाज की विशेष प्रतिभाओं का सम्मान आदि सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। आयोजन में महासभा के राष्ट्रीय मंत्री नवजीवन लाल जी गुप्ता के सौजन्य से समाज में योगदान देने वाले साहसी योद्धाओं व प्राचीन इतिहास से युक्त बहु उपयोगी "पौरव वंश का इतिहास" नामक पुस्तक का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अखिल भारतीय पुरवार पोरवाल राष्ट्रीय महासभा जनपद औरैया के जिलाध्यक्ष शिवकुमार पुरवार, जिला महासचिव कपिल गुप्ता व कोषाध्यक्ष आदित्य पोरवाल तथा शताब्दी वर्ष समारोह के कार्यक्रम संयोजक विपिन पोरवाल, आनन्द गुप्ता (डाबर), विनय पुरवार, आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट , दिनेश पुरवार व स्वागत समिति के सामान्य सदस्य रमन पोरवाल नगर अध्यक्ष मनीष पुरवार (हीरु) समाजसेवी राजीव पोरवाल (रानू), अमित पुरवार, महिला शक्ति एकता पुरवार पायल पोरवाल व पुरवार पोरवाल समाज के 5 सैकड़ा बंधु मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन कपिल गुप्ता व आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट द्वारा संयुक्त रूप से किया।
No comments