चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी मेरठ में नवीन दीक्षित को मिला उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान News 24 First Express कानपुर/उत्तर प्रदेश A, K Singh क...
चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी मेरठ में नवीन दीक्षित को मिला उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान
News 24 First Express
कानपुर/उत्तर प्रदेश
A, K Singh
कानपुर देहात शिक्षा के क्षेत्र में अपने उत्कृष्ट शिक्षक शैली हर दिन शून्य निवेश नवाचार एवं नन्हे मुन्ने बच्चों की अधिकतम उपस्थिति को लेकर सदैव तत्पर रहने वाले कर्मठ बेसिक शिक्षा विभाग के उच्च प्राथमिक विद्यालय सिठमरा डेरापुर कानपुर देहात के शिक्षक नवीन कुमार दीक्षित को चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी मेरठ के उर्दू विभागाध्यक्ष डाक्टर असलम जमशेदपुरी, आराध्या प्रकाशन के सम्पादक सुदेश यादव,परिवहन निगम के उग्रसेन ने माला, उत्तरी एवं मूमेंटो प्रदान करके उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया। बताते चलें नवीन दीक्षित सप्ताह में दो दिन विद्यादान,हर सप्ताह पौधा रोपण,नशा मुक्ति,जल संरक्षण, स्कूल चलो अभियान, कठपुतली से शिक्षण, कबाड़ से जुगाड़ करके शैक्षिक सामग्री निर्माण करके बच्चों को गीत और कहानियों के माध्यम से मनोरंजक ढंग से शिक्षण के लिए जाने जाते हैं। कार्यक्रम में को सफल बनाने में कम्पोजिट विद्यालय खाता मवाना मेरठ की शिक्षक ऊषा विदवरिया एवं पूनम देवी,माला देवी, सूरज आदि ने विशेष सहयोग किया
No comments