पितृपक्ष मेला 2024 के दौरान पुलिस व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक, गया द्वारा प्रतिदिन औचक निरीक्षण किया जा ...
पितृपक्ष मेला 2024 के दौरान पुलिस व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए
वरीय पुलिस अधीक्षक, गया द्वारा प्रतिदिन औचक निरीक्षण किया जा रहा है। इसी क्रम में, आज दिनांक 23.09.2024 को दोपहर में वरीय पुलिस अधीक्षक ने पैदल ही चांद चौराह से विष्णुपद मंदिर, देवघाट, रबड़ डैम होते हुए सीताकुंड सहित पूरे मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान, उन्होंने मंदिर के अंदर बढ़ती हुई और अव्यवस्थित भीड़ को देखते हुए स्वयं खड़े रहकर सभी श्रद्धालुओं को कतारबद्ध कराया तथा बेहतर भीड़ नियंत्रण हेतु कई व्यवस्थाओं में बदलाव किए।
श्रद्धालुओं को कतारबद्ध रखने हेतु बैरिकेडिंग व्यवस्था में बदलाव किए गए, भीड़ वाले स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया, और कुछ स्थानों पर फिसलन की समस्या को देखते हुए वहां मेट बिछाने के निर्देश दिए गए। महोदय के इस पहल से तीर्थयात्रियों को मंदिर में अब कम समय में ही प्रवेश मिल पा रहा है। सभी तीर्थयात्रियों और श्रद्धालुओं ने वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा किए गए इस कार्य की सराहना
No comments