कल विद्यालयों में धूम धाम से मनाया जाएगा मीना दिवस बी एस ए अजय मिश्रा यूनिसेफ और भारत सरकार की पहल पर उत्तर प्रदेश सरकार ने नामांकन ,...
कल विद्यालयों में धूम धाम से मनाया जाएगा मीना दिवस बी एस ए अजय मिश्रा
यूनिसेफ और भारत सरकार की पहल पर उत्तर प्रदेश सरकार ने नामांकन , ठहराव एवं नियमित उपस्थिति संवर्धन के लिए मीना मंच की बालिकाओं के समूह स्थापित किए हैं मीना बालिका शिक्षा एवं जागरूकता के लिए समर्पित एक काल्पनिक कार्टून कैरेक्टर है। मीना समूह के नए नियम के अन्तर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय की हर कक्षा में एक प्रबुद्ध, निर्भीक, बहिर्मुखी बालिका को पावर एंजल बनाया गया है इस समूह में एक प्राथमिकता के आधार पर महिला शिक्षक को सुगम कर्ता बनाया गया है।इस समूह द्वारा जन मानस को बाल विवाह निषेध,नशा मुक्ति, मतदाता जागरूकता, पर्यावरण संरक्षण, पौधे लगाने विषयों पर जन जागरूकता लाने के लिए प्रेरित किया जाता है
मीना एवं उसके तोते मिट्ठू की शैक्षिक ,सचित्र, प्रेरणास्पद एवं रोचक कहानियों,कामिक को बच्चे बहुत ही ढंग से पढ़ कर व रेडियो कार्यक्रम का अनुश्रवण करके मानसिक रूप से लाभान्वित हो रहे हैं
No comments