NTPC टंडवा में कार्यरत केरेडारी के युवक की हुई मौत, घटनास्थल पर पहुंची विधायक अंबा प्रसाद News 24 First Express केरेडारी/हजारीबाग/झारखंड ...
NTPC टंडवा में कार्यरत केरेडारी के युवक की हुई मौत, घटनास्थल पर पहुंची विधायक अंबा प्रसाद
News 24 First Express
केरेडारी/हजारीबाग/झारखंड
NTPC टंडवा में कार्यरत केरेडारी के युवक की हुई मौत, घटनास्थल पर पहुंची विधायक अंबा प्रसाद
अंबा प्रसाद की पहल पर मृतक के परिजनों को 18 लाख मुआवजा, इंश्योरेंस के लगभग 11 लाख और एक नौकरी पर सहमति
केरेडारी- NTPC टंडवा अंतर्गत KCPL नामक कंपनी में कार्यरत केरेडारी प्रखंड के ग्राम केरेडारी निवासी कृष्णा पासवान की कार्य करने के दौरान दुर्घटना हो गई थी व घटनास्थल पर युवक की मौत हो गई। सूचना उपरांत स्थानीय विधायक अंबा प्रसाद घटनास्थल पर पहुंची व मृतक के परिजनों से मुलाकात किया।
तत्पश्चात कंपनी के अधिकारियों से वार्ता कर उचित मुआवजा के रूप में 18 लाख रुपया, इंश्योरेंस के लगभग 11 लाख और परिवार के एक सदस्य को नियमित नौकरी देने पर सहमति बनी। कंपनी प्रबंधन द्वारा तत्काल एक लाख देने पर सहमति बनी। वहीं विधायक अंबा प्रसाद ने परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया। इस दौरान उप प्रमुख अमेरिका महतो, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि प्रीतम सिंह, BJP नेता बालेश्वर महतो, आजसू प्रखंड अध्यक्ष बैजनाथ महतो, पुर्व मुखिया तापेश्वर साव कंपनी के अधिकारी सहित कई जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj - 9835533100
No comments