बीडीओ और सीओ को दिया ईश्वरीय संदेश , बांधा परमात्म रक्षा सूत्र रक्षा बन्धन पवित्रता का प्रतीक है - ब्रह्माकुमारी सरिता बहन News 24 First...
बीडीओ और सीओ को दिया ईश्वरीय संदेश , बांधा परमात्म रक्षा सूत्र
रक्षा बन्धन पवित्रता का प्रतीक है - ब्रह्माकुमारी सरिता बहन
Keredari प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय केरेडारी की ओर से रक्षाबंधन के पावन पर्व पर ब्रह्माकुमारी सरिता दीदी ने अंचल कार्यालय में बीडीओ अमित कुमार तथा सीओ रामरतन वर्णवाल को परमात्म राखी बांध कर ईश्वरीय सौगात भेंट की तथा अंतराष्ट्रीय मुख्यालय आने का निमंत्रण दिया। बीके सरिता बहन ने बताया कि राखी पवित्रता की निशानी है , राखी भी कुछ धागों ही की बनी होती है परन्तु उन धागों में जो भाव भरा होता है, जिस विचार की वह प्रतीक होती है वह भाव जीवन को बहुत उच्च बनाने वाला होता है। विचार से ही संसार में बड़े-बड़े परिवर्तन होते हैं,
मनुष्य और पशु में भेद ही यह है कि मनुष्य किसी उच्च विचार को जीवन में धारण करके बहुत उन्नति कर सकता है। अतः राखी जिस विचार या आदर्श की प्रतीक है उसे धारण करने के लिए प्रेरणा देना ही राखी की रस्म का मुख्य उद्देश्य है, उससे ही राखी की सारी महिमा है। यदि उसे कोई छोड़ दे तब तो राखी बस रूपये दो रूपये की चीज़ है। जिस व्यक्ति के मन में शुद्ध और उच्च विचार समाए रहते हैं , उनका मन शांत , स्थिर और क्रोधमुक्त होता है । इस पावन मौके पर बीके योगेंद्र भाई , बीके राजेंद्र भाई , बीके भीम भाई , बीके निरंजन , बीके पूनम , बीके अंजली , बीके यशोदा , बीके कुंती , बीके दीपशिखा सहित अन्य भाई बहनें उपस्थित थी।
No comments