नेफी कार्यपालक अभियंता संघ के उपाध्यक्ष कोयला खनन परियोजना में किया दौरा। नेफी कार्यपालक अभियंता संघ के उपाध्यक्ष देवा शिश का कोयला खनन ...
नेफी कार्यपालक अभियंता संघ के उपाध्यक्ष कोयला खनन परियोजना में किया दौरा।
नेफी कार्यपालक अभियंता संघ के उपाध्यक्ष देवा शिश का कोयला खनन परियोजना पकरी बरवाडीह, बादाम एवं केरेडारी, चट्टिबरियातू हजारीबाग में दौड़ा किया।
News 24 First Express
हजारीबाग झारखंड
NTPC के अध्यक्षता में नेफी के कार्यपालक अभियंता संघ के उपाध्यक्ष देवाशीष कुमार ने हजारीबाग NTPC कोयला खनन में माइन्स एवं ट्रांसपोर्टिंग रोड का दौरा किया। इस दौरान उपाध्याय ने कहा कि सचमुच कोयला खनन परियोजनाओं में काम करने वाले सभी लोग काफी ही कठिनाइयों के साथ काम कर रहे हैं ।
इन लोगों की जो केंद्रीय कार्यालय दिल्ली में अपनी समस्याओं को एनटीपीसी के अध्यक्ष के पास समस्याओं को रखते हैं वह बिल्कुल ही जायज है उन लोगों की बातों को सुनना चाहिए और अध्यक्ष महोदय को अपने टीम के साथ यहां भ्रमण कर उनकी समस्याओं को सुनना चाहिए और उचित उपाय करना चाहिए अगर हक का मांग करते हैं फिर कोई गुनाह नहीं है लोग बदलते हुए मौसम के साथ देश के विकास में कोयला परियोजना का बहुत बड़ा योगदान है जब से एनटीपीसी खनन क्षेत्र में पर पैर रखा है उसे समय से ताप विद्युत परियोजनाओं को कोयला की कमी नहीं हो रहा । जरूरतमंद परियोजना को समय-समय पर भेजा जाता है ।उच्च कोटि के कोयला जाने से हमारे ताप विद्युत परियोजनाओं द्वारा बिजली उत्पादन कर देश को दिया जाता है। सचमुच में हमारे खनन में कार्य करने वाले सभी कार्यपालक अधिकारी अपनी ईमानदारी ,निष्टा और सच्चाई का परिचय देते हुए देश के विद्युत उत्पादन में उनकी सराहना जितनी भी किया जाए वह कम ही हैं ।
वही नेफी के उपाध्यक्ष देवाशीष ने कहा कि मैं इसको उचित प्लेटफार्म पर रखकर आप लोग की समस्याओं को अवश्य ही हल करवाने का कोशिश करूंगा मुझे आप लोगों का भरपूर सहयोग की जरूरत हो इस भ्रमण कार्यक्रम में परियोजना नेफी के सचिव विभूति नारायण सिंह, दिवाकर मिश्रा, राजेश कुमार रोड ट्रेन, जॉइंट सेक्रेटरी सौरव कुमार योजना पकड़ी बर्बादी के अध्यक्ष कमला राम रजक ने अपनी समस्याओं को नेफी उपाध्यक्ष देवाशीष कुमार के पास अपनी समस्याओं को रखा और उन्होंने कहा कि जब भी हमारे एनटीपीसी के अध्यक्ष महोदय के साथ मीटिंग होती है तो मैं यहां की समस्याओं को रखता हूं लेकिन मांगों पर विचार नहीं किया जाता है यह हमारे परियोजना के लिए बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।
मैं उपाध्यक्ष महोदय से आग्रह करूंगा कि नहीं हमारी बातों को अध्यक्ष महोदय के पास रखें और जो लोग यहां काम कर रहे हैं उनके मांगों पर सोचना चाहिए। मौसम के साथ धूप गर्मी और बरसात तीनों मौसम में लोग सभी ताप विद्युत परियोजना में कोयला भेजने का काम हमारे लोग करते हैं इसलिए हमारे इन लोगों को एक लंबी समय से जो मांग है उसको विचार करना चाहिए ताकि लोगों में प्रोत्साहन हो और अपने देश के प्रति लगन से लोग कम करें।
विज्ञापन
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj - 9835533100
No comments