सीओ सदर ने पेश की मानवता की मिसाल जिले में हो रही प्रसंशा News 24 First Express बस्ती /उत्तर प्रदेश चन्द्रकान्त पाण्डेय की रिपोर्ट उत्...
सीओ सदर ने पेश की मानवता की मिसाल जिले में हो रही प्रसंशा
News 24 First Express
बस्ती /उत्तर प्रदेश
चन्द्रकान्त पाण्डेय की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश के जनपद बस्ती से है जहां सीओ सदर सतेंद्र भूषण तिवारी ने पेश की मानवता कि मिशाल अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह भी रहे मौजूद
प्रार्थना पत्र लेकर पहुंचे पीड़ित वृद्ध परमात्मा मिश्र कि हालत देखकर भावुक हुए सीओ सदर सत्येंद्र भूषण तिवारी
मुक़दमा दर्ज कराने को लेकर सीओ सदर कार्यालय पहुंचे वृद्ध को सीओ सदर सत्येंद्र भूषण तिवारी ने भेंट की साइकिल जिले में हो रही प्रशंसा
पीड़ित वृद्ध परमात्मा मिश्र करते हैं मुंशीगीरी का कार्य साइकिल हो गई थी गायब तहरीर लेकर पहुंचे थे सीओ सदर कार्यालय सीओ सदर ने दिया नई साईकिल का उपहार
प्रार्थना पत्र पढ़कर भाऊक हुए सीओ सदर सतेंद्र भूषण तिवारी ने नई साइकिल मगाकर दिया उपहार खिला वृद्ध का चेहरा
नई साइकिल पाकर खिला वृद्ध परमात्मा मिश्र का चेहरा पीड़ित वृद्ध ने सीओ सदर सत्येंद्र भूषण तिवारी को दिया हृदय कि गहराईयों से आशिर्वाद
पीड़ित बुजुर्ग परमात्मा प्रसाद मिश्रा पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के हैं निवासी मुंसीगिरी करके करते हैं परिवार का भरण पोषण
साइकिल पाकर खिला वृद्ध का चेहरा सीओ सदर बस्ती सतेंद्र भूषण तिवारी के इस नेक कार्य कि पूरे जनपद में हो रही है खूब प्रसंशा
चन्द्रकान्त पाण्डेय की रिपोर्ट
No comments