जस्ट डांस अकादमी ने धूमधाम से मनाया 12वा स्थापना दिवस News 24 First Express Gaya Bihar Reporter वेद राज गया शहर का मशहूर डांस क्लास जस...
जस्ट डांस अकादमी ने धूमधाम से मनाया 12वा स्थापना दिवस
News 24 First Express
Gaya Bihar
Reporter वेद राज
गया शहर का मशहूर डांस क्लास जस्ट डांस अकादमी ने आज बहुत ही धूमधाम से अपने संस्थान में 12वा स्थापना दिवस सह वार्षिक प्रतियोगिता का आयोजन किया । जिसमें संस्था के बच्चे एवं महिलाओं ने एक से बढ़कर एक डांस परफॉर्मेंस किया । जस्ट डांस एकेडमी के संस्थापक शुभम श्रीवास्तव ने बताया कि प्रतियोगिता को जज करने के लिए रांची से मशहूर क्लासिकल कलाकार साक्षी कुमारी को आज के इस कार्यक्रम को जज करने के लिए बुलाया गया ।
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में गया शहर के मशहूर समाजसेवी खालसा हेल्पर्स ट्रस्ट के संस्थापक सरदार रौनक सिंह सेठ, बीपार्ड के असिस्टेंट डायरेक्टर दिपक कौशिक जी, गुरारू रेलवे स्टेशन प्रबंधक दिपक कुमार सिन्हा को आमंत्रित किया गया साथ ही सभी ने मिलकर दिप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की उसके बाद समाजसेवीका स्नेहलता, अकादमी की कोरियोग्राफर आरुणि भारद्वाज, डायरेक्टर शुभम श्रीवास्तव एवं कार्यक्रम में आए मुख्य अतिथि ने मिलकर केक काटा और सभी लोगों को ढेर सारी बधाइयां दी । डांस प्रतियोगिता के विजेता छोटे बच्चों में प्रथम विजेता आरुषि द्वितीय विजेता वैभव तृतीय विजेता वैष्णवी मोहन एवं बड़े बच्चों में प्रथम विजेता आयुष द्वितीय विजेता साइना और प्रियांशु तृतीय विजेता सोना और राज साथ ही साथ महिलाओं में प्रथम विजेता सुधा देवी द्वितीय विजेता सिमरन तृतीय विजेता मधु कुमारी हुई। इन सभी विजेताओं को संस्था के डायरेक्टर शुभम श्रीवास्तव, कोरियोग्राफर आरुणि भारद्वाज, जज साक्षी कुमारी एवं मुख्य अतिथियों के द्वारा ट्रॉफी, मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
No comments