माननीय राज्यपाल, झारखण्ड का हजारीबाग के चुरचू प्रखंड का भ्रमण कार्यक्रम News 24 First Express Hazaribagh, Jharkhand माननीय राज्यपाल ने ...
माननीय राज्यपाल, झारखण्ड का हजारीबाग के चुरचू प्रखंड का भ्रमण कार्यक्रम
News 24 First Express
Hazaribagh, Jharkhand
माननीय राज्यपाल ने मॉडल आंगनबाड़ी नर्सरी स्कूल केंद्र, प्रखण्ड-चुरचू, हजारीबाग का अवलोकन किया।
इसके उपरांत राज्यपाल महोदय ने मारसल प्राथमिक बुनकर सहयोग समिति लि० उत्पादक केन्द्र, पंचायत-बहेरा, प्रखण्ड-चुरचू, हजारीबाग का अवलोकन किया और बुनकर सहयोग समिति के सदस्यों के साथ संवाद किया।
माननीय राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने आज बुधवार 28 अगस्त को रामगढ़ में ग्रामीणों से संवाद के उपरांत मॉडल आंगनबाड़ी नर्सरी स्कूल केंद्र, प्रखण्ड-चुरचू, हजारीबाग का अवलोकन किया। राज्यपाल महोदय वहाँ बच्चों से मिले तथा वहाँ बच्चों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली।
इसके पश्चात राज्यपाल महोदय ने मारसल प्राथमिक बुनकर सहयोग समिति लि० उत्पादक केन्द्र, पंचायत-बहेरा, प्रखण्ड-चुरचू, हजारीबाग का अवलोकन किया और बुनकर सहयोग समिति के सदस्यों के साथ संवाद किया एवं उनके उत्पादों के संदर्भ में जानकारी प्राप्त की। राज्यपाल महोदय ने बुनकर सहयोग समिति के सदस्यों के कार्यों की सराहना की।
राज्यपाल महोदय ने कहा कि बुनकर सहयोग समिति के कार्य हमारी बहनों के हित में ध्यान में रखते हुए हो। उन्होंने कहा कि हमारी बहनों की आय में वृद्धि हो,ऐसा प्रयास हो। राज्यपाल महोदय ने कहा कि वे बुनकरों की कार्यप्रणाली व समस्याओं से अवगत हैं। उन्होंने कहा कि अच्छी व गुणवत्तापूर्ण बुनकरो के द्वारा निर्मित वस्त्रों की मांग बाजार में बहुत है तथा इस क्षेत्र में बहुत संभावनाएं हैं। उन्होंने बुनकरों को प्रोत्साहित किया तथा कहा कि वे अपनी समस्याओं को लिखकर राज भवन में प्रेषित कर सकती हैं।
राज्यपाल महोदय के समक्ष बुनकर सहयोग समिति के सदस्यों ने अपने विचार प्रकट किए।
इस कार्यक्रम के दौरान प्रमंडलीय आयुक्त सुमन कैथरीन किस्पोट्टा, डीआईजी सुनील भास्कर, उपायुक्त नैंसी सहाय, पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह, प्रशिक्षु आईएएस लोकेश बारंगे व अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj - 9835533100
No comments