पेड़-पौधों के देखभाल की जिम्मेदारी मोहल्ले के लोगों को सौंपी गई। News 24 First Express औरैया, ब्यूरो रिपोर्ट ...
पेड़-पौधों के देखभाल की जिम्मेदारी मोहल्ले के लोगों को सौंपी गई।
News 24 First Express
औरैया,
ब्यूरो रिपोर्ट औरैया,समाजसेवी संगठन एक विचित्र पहल सेवा समिति रजि. औरैया द्वारा पर्यावरण संरक्षण को दृष्टिगत रखते हुए शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के सार्वजनिक स्थानों पर लक्ष्य-5100 पौधों के पौधारोपण हेतु निरंतर अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत आज दिनांक 25 अगस्त 2024 दिन रविवार को प्रातः 7 बजे समिति के सदस्यों द्वारा देवकली चौराहा, औरैया के समीप पौधारोपण अभियान चलाया गया, अभियान के अंतर्गत चितवन, आम, अशोक, पकड़िया, गुड़हल, शमी, बेलपत्र, हरसिंगार आदि के पौधों का पौधारोपण किया गया, पौधों के देखभाल की जिम्मेदारी मोहल्ले के लोगों को सौंपी गई, पौधारोपण अभियान के अंतर्गत व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष बबलू बाजपेई ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण को दृष्टिगत रखते हुए 5100 पौधों के लक्ष्य के साथ पौधारोपण निरंतर जारी है, अगले वर्ष पौधारोपण का लक्ष्य अब दोगुना (10000 पौधों का) होना चाहिए, जिसमें उद्योग व्यापार मंडल यथासंभव सहयोग करेगा, समाजसेवी संस्था विचित्र पहल द्वारा जनहित में सामाजिक कार्यों के साथ शहर को क्लीन व ग्रीन रखने में निरंतर भगीरथ प्रयास अनुकरणीय हैं, समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि पेड़-पौधों के बिना मानव जीवन संभव नही हैं, पर्यावरण संरक्षण हेतु लोगों को अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए, उन्होंने बताया कि 5100 पौधों के लक्ष्य के सापेक्ष अभी तक 5062 पौधों का पौधारोपण व वितरण किया गया जा चुका हैं, जबकि लक्ष्य पूरा होने तक पौधारोपण अभियान अनवरत् जारी रहेगा। पौधारोपण अभियान में प्रमुख रूप से पर्यावरण प्रहरी मनीष पुरवार (हीरु), राजेश बाजपेई (बबलू), बैंक से सेवानिवृत राकेश गुप्ता, हिमांशु दुबे, संतोष कुमार गुप्ता, हेमेंद्र दीक्षित, पंकज गुप्ता, अजीत सिंह, आरव दीक्षित, कल्पना सिंह, आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट व सतीश चंद्र आदि पर्यावरण प्रेमी मौजूद रहे।
No comments