औरैया,क्रीमी लेयर कानून का विरोध नहीं -: सतेन्द्र सेंगर "राष्ट्रीय अध्यक्ष" News 24 First Express औरैया ब्यूरो रिपोर्ट औरैया ...
औरैया,क्रीमी लेयर कानून का विरोध नहीं -: सतेन्द्र सेंगर "राष्ट्रीय अध्यक्ष"
News 24 First Express
औरैया
ब्यूरो रिपोर्ट
औरैया आजकल क्रीमी लेयर कानून को लेकर जगह जगह चर्चा एवं विरोधाभाष हो रहा है, वहीं मीडिया अधिकार मंच भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सेंगर सर्वोच्च न्यायालय द्वारा 1 अगस्त 2024 को क्रीमी लेयर कानून लाने का फैसला करते हुये सराहनीय पहल की है, मीडिया अधिकार मंच भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सेंगर ने जनता से की अपील करते हुये उन्हें क्रीमी लेयर कानून से होने वाले लाभ को अवगत कराते हुये कहा है कि क्रीमी लेयर कानून का बिरोध नहीं सर्वोच्च न्यायालय का धन्यवाद करना चाहिये क्योंकि क्रीमी लेयर कानून एक ऐसा कानून है जोकि एससी एन्ड एसटी के परिवारों को मिलने वाले आरक्षण से एससी एन्ड एसटी के उन परिवारों को आरक्षण से बाहर का रास्ता दिखाने का प्रयास किया गया है जिनकी आय 8 लाख रु. प्रति वर्ष है, या जिनके परिवार में सरकारी कर्मचारी है, सतेन्द्र सेंगर ने क्रीमी लेयर कानून का समर्थन करते हुये कहा है क्रीमी लेयर कानून का विरोध नहीं जन जागरूकता की आवश्यकता है, जिससे लोगों को क्रीमी लेयर कानून एवं सर्वोच्च न्यायालय के द्वारा किया गया फैसला की हो सके, सतेन्द्र सेंगर ने बताया है कि क्रीमी लेयर कानून लागू होने से एससी एन्ड एसटी के पिछड़े परिवारों से अपील करते हुये कहा है कि सर्वोच्च न्यायालय ने क्रीमी लेयर कानून लाकर आप जैसे सभी परिवारों का बिकास कराना चाहती है, क्रीमी लेयर कानून के बिरोध 21 अगस्त 2024 को कई पूँजी पतियों के इसारे पर राजनैतिक दलों ने विरोध करते हुये भारत बन्द करने की घोषणा की थी, जिसका असर मात्र 20% ही देखने मिला है, क्योंकि देश की जानता जागरूक हो गई है, जोकि अब वह राजनैतिक दलों के भड़काने में नहीं आने वाली है,
No comments