FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

मिर्जापुर,बापू उपरौध इण्टर मीडिएट कालेज लालगंज के प्रवंध समिति चुनाव संपन्न

  मिर्जापुर,बापू उपरौध इण्टर मीडिएट कालेज लालगंज के प्रवंध समिति चुनाव संपन्न News 24 First Express जनपद मिर्जापुर ब्यूरो ए,के,सिंह कृष्ण ...

 

मिर्जापुर,बापू उपरौध इण्टर मीडिएट कालेज लालगंज के प्रवंध समिति चुनाव संपन्न

News 24 First Express
जनपद मिर्जापुर
ब्यूरो ए,के,सिंह

कृष्ण कान्त दूबे अठारहवीं बार प्रवंधक एवं पूर्व विधायक भगवती चौधरी दूसरी बार अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित


मिर्जापुर ,25 अगस्त। बापू उपरौध इण्टर मीडिएट कालेज लालगंज के प्रवंध समिति का निर्वाचन 2024 में चुनाव अधिकारी कृपा शंकर मिश्र सीनियर एडवोकेट, एवं दैनिक जागरण के वरिष्ठ पत्रकार राकेश त्रिपाठी सहायक चुनाव अधिकारी के समक्ष  नामांकन पत्र दाखिल किया गया नामांकन दाखिल करने से पूर्व जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा नियुक्त चुनाव पर्यवेक्षक जीआईसी प्रिंसिपल विजय कुमार मिश्र के निगरानी में चुनाव अधिकारियों द्वारा संस्था के नियमावली एवं प्रशासन योजना के अनुरूप चुनाव प्रक्रिया शुरू कर विधिवत चुनाव संपन्न कराया गया। नामांकन दाखिल करने के लिए बारह पदों के लिए तेरह नामांकन पत्र दाखिल किया गया जहा उपाध्यक्ष पद के लिए दो नामांकन पत्र दाखिल किया गया जिसमें मौजूदा उपाध्यक्ष राजेश नारायण तिवारी एवं विभव नारायण पाण्डेय द्वारा नामांकन दाखिल किया गया नामांकन पत्रो की जांच में सभी नामांकन पत्र वैध पाए जाने पर तेरह प्रत्याशी चुनाव मैदान में शामिल हुए लेकिन नामांकन पत्र नामांकन वापस लेने वक्त विभव नारायण पाण्डेय ने उपाध्यक्ष पद पर दाखिल अपना नामांकन वापस ले लिया जिसके चलते बारह पदों पर 12 नामांकन पत्र दाखिल होने के चलते सभी पदाधिकारियों को द्वय  चुनाव  अधिकारियों द्वारा चुनाव निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है।
उक्त अवसर पर चुनाव के शुरू से घोषणा तक चुनाव पर्यवेक्षक श्री मिश्र एवं लालगंज पुलिस की निगरानी से चुनाव सकुशल निर्विरोध सम्पन्न हुआ।
चुनाव अधिकारी एवं चुनाव पर्यवेक्षक ने पत्रकारों को बताया कि चुनाव सोसायटी ऐक्ट के प्रावधान के अंतर्गत साधारण सभा के पंजीकृत होंने के प्रारूप 4 वी के वैध सदस्यो की अनुमोदित सूची से कराई गई है। जिसमें 70 वैध सदस्यो की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
चुनाव अधिकारी मिश्र एवं त्रिपाठी तथा चुनाव पर्यवेक्षक मिश्र ने आज  सभी पदाधिकारियों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित करने  का ऐलान किया है जिसमें पूर्व विधायक भगवती प्रसाद चौधरी (अध्यक्ष) कृष्ण कान्त दूबे (प्रवंधक) राजेश नारायण तिवारी (उपाध्यक्ष) राजा दूबे (कोषाध्यक्ष) शंख ध्वनि शंकर मिश्र (उप प्रवंधक)
राम श्रृंगार दूबे (सदस्य) बाला शंकर दुबे (सदस्य) हरि शंकर मिश्र (सदस्य) आद्या शंकर तिवारी (सदस्य) चंद्र पाल सिंह (सदस्य) महेंद्र प्रसाद तिवारी (सदस्य) संतोष कुमार त्रिपाठी (सदस्य) निर्वाचित किए गए हैं।
नव निर्वाचित पदाधिकारियों को उत्तर प्रदेश विद्यालय प्रवंधक महासभा रजि के अध्यक्ष सूर्य नारायण मणि त्रिपाठी मंत्री राजेन्द्र सिंह पटेल, उधर उत्तर प्रदेश सहायता प्राप्त विद्यालय प्रवंधक सभा के अध्यक्ष  एवं पूर्व शिक्षा मंत्री एवं सांसद अशोक वाजपेई कार्यवाहक अध्यक्ष अरविंद कुमार एवं विंध्याचल मंडल प्रभारी गजेन्द्र सिंह ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी है। मिर्जापुर जिले के विभिन्न कालेजों के प्रवंधको में अतुल कुमार जायसवाल, श्याम नारायण केसरवानी, बैकुंठ नाथ गुप्ता, पं शिवराम मिश्र, अजय कुमार ओझा, अखिलेश चंद दूबे, चन्द्र भूषण उपाध्याय, प्रमोद कुमार सिंह पम्मी, पूर्व आई ए एस जे एन विश्वकर्मा, राजा  अनिल प्रताप सिंह, राम सिंह, आदि ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी हैं।
बापू उपरौध इण्टर मीडिएट कालेज लालगंज मातृसंस्था के सभापति शशि भूषण दूबे कंचनीय ने कालेज प्रवंध समिति का निर्विरोध निर्वाचित होने पर सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए शुभकामनाएं ब्यक्त किया है


No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close