FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

इमामगंज मे भाजपा विस्तृत जिला कार्य समिति बैठक हुवा संपन्न।

  इमामगंज मे भाजपा विस्तृत जिला कार्य समिति बैठक हुवा संपन्न। गया /बिहार NEWS 24 First Express  रिपोर्टर :- वेद राज  इमामगंज गया  :- में भार...

 

इमामगंज मे भाजपा विस्तृत जिला कार्य समिति बैठक हुवा संपन्न।


गया /बिहार

NEWS 24 First Express 

रिपोर्टर :- वेद राज 

इमामगंज गया :- में भारतीय जनता पार्टी विस्तृत जिला कार्य समिति अंतर्गत इमामगंज में बैठक की आहूत की गई। जिसमे बैठक में विधायक एवं बिहार सरकार के उद्योग एवं पर्यटन मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री नीतीश मिश्रा बिहार सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री सह सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार प्रदेश संगठन प्रदेश महामंत्री शिवेश राम राजेश वर्मा एवं गया एवं पटना जिला सहित प्रदेश के लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए। वही मंत्री के द्वारा मंचासीन नीतीश मिश्रा प्रेम कुमार के द्वारा डॉ0 मनीष मिश्रा को अंग वस्त्र एवं मोमेंटो देकर स्वागत किया गया। 

डॉ0 श्री मिश्रा ने कहा आज मुझे अपने आप में गर्व हो रहा और मंचासीन होने का स्वभाव प्राप्त हुआ। दोनों उपरोक्त मंत्री के द्वारा स्वागत करने के लिए धन्यवाद करता हूं। साथ ही साथ जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता जिला मीडिया प्रभारी संतोष ठाकुर को भी को धन्यवाद देता हूं। भाजपा की जीत होगी और यहां से भारतीय जनता पार्टी अपना प्राचम लहराएगी। उन्होंने कहा उन्होंने कहा आने का अवसर मिला कम से कम दोनों मंत्री को सम्मानित करने का मुझे सौभाग्य प्राप्त हुआ। मौके पर कई जिला से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं नेतागण मौजूद रहे।

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close