FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

त्रिवेणी सैनिक कंपनी अपने कर्मचारियों के स्वास्थ्य को लेकर सजग

  त्रिवेणी सैनिक कंपनी अपने कर्मचारियों के स्वास्थ्य को लेकर सजग :-  लंगातू स्थित मेडिकल डिस्पेंसरी में फिजियोथेरेपी यूनिट का डायरेक्टर ऑपरे...

 

त्रिवेणी सैनिक कंपनी अपने कर्मचारियों के स्वास्थ्य को लेकर सजग :- 

लंगातू स्थित मेडिकल डिस्पेंसरी में फिजियोथेरेपी यूनिट का डायरेक्टर ऑपरेशन ने किया उद्घाटन।

बड़कागांव/हजारीबाग/झारखंड

 NEWS 24 First Express

हजारीबाग के बड़कागांव में स्थित राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम लिमिटेड (एनटीपीसी) की एमडीओ त्रिवेणी सैनिक माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड (टीएसएमपीएल) अपने खनन परियोजना पकरी बरवाडीह में कार्यरत सभी कर्मचारियों के स्वास्थ्य को लेकर काफी सजग है। इसी के तहत आज 4 अगस्त 2024 दिन रविवार को लंगातू स्थित मेडिकल क्लिनिक में फिजियोथेरेपी यूनिट का शुभारंभ किया गया।

परियोजना निदेशक संजय कुमार खटोड़ ने फीता काटकर फिजियोथेरेपी यूनिट का  विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर सभी मेहमानों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर त्रिवेणी ग्रुप हेल्थकेयर के हेड एन. शेखर भी उपस्थित थे। मीडिया से बात करते हुए डॉयरेक्टर ऑपरेशन संजय कुमार खटोड़ ने बताया कि वर्तमान समय में फिजियोथेरेपी की आवश्यकता काफी अहम हो गई है क्योंकि इसके द्वारा हड्डी और जोड़ों के नये और असाध्य रोगों का स्थायी निदान संभव है। 

उन्होंने बताया कि आज के आधुनिक परिवेश में जहां लोगों को घंटों लगातार कुर्सी पर बैठने, गलत मुद्रा में बैठने और काम- काज करने और खेल के दौरान मांसपेशियों में खिंचाव या चोट के चलते फिजियोथेरेपी की अनिवार्यता बढ़ गई है। इसी को ध्यान में रखते हुए टीएसएमपीएल प्रबंधन ने कर्मचारियों की सुविधा के लिए इस यूनिट का शुभारंभ किया है। इस दौरान श्री खटोड़ ने फिजियोथैरेपिस्ट डॉक्टर विशाल कुमार से सभी मशीनों के बारे में गहन जानकारी ली। 


त्रिवेणी ग्रुप हेल्थकेयर के हेड श्री एन. शेखर ने बताया कि यूनिट में अत्याधुनिक मशीनों द्वारा सभी प्रकार की फिजियोथेरेपी की सुविधा प्रदान की जाएगी। इनमें आईएफटी, टेंस मसल स्टिम्यूलेटर, डिजिटल अल्ट्रासोनिक थेरा पीटिक मशीन शामिल है।

इस अवसर पर सीएफओ अर्जुन सिंह राठौड़, जीएम माइंस सरोजपति सिंघा, वाइस प्रेसीडेंट सीएचपी तारकेश्वर शाही,मानव संसाधन विभाग के वरिष्ठ महाप्रबंधक बिमल कुमार सिन्हा समेत टीएसएमपीएल प्रबंधन के तमाम वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारीगण उपस्थित थे।


ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग

Ashok Banty Raj - 9835533100



No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close