आज मुरादगंज तिराहा से फफूंद का नगर परिक्रमा के पश्चात श्री मनोकामना सिद्ध हनुमान जी मंदिर पर समाधि दी गयी ।सभी नगर व क्षेत्र वासियों ने हर...
आज मुरादगंज तिराहा से फफूंद का नगर परिक्रमा के पश्चात श्री मनोकामना सिद्ध हनुमान जी मंदिर पर समाधि दी गयी ।सभी नगर व क्षेत्र वासियों ने हरे राम हरे कृष्ण धुन साथ कि महंत जी की परिक्रमा में शामिल हुए जगह जगह फूल माला पहनाकर एवं फूलों की बारिश कर महंत प्रेमदास के चरण वंदन कर नगर के लोगों ने अपने जीवन को कृतार्थ बनाने का कार्य किया। परिक्रमा में शामिल हुए नगर व क्षेत्र के साधु, संत ,एवं श्रद्धालु गढ़ राजेश्वर दास ,तुलसीदास, बलराम दास ,बृज बिहारी दास, प्रभु दास ,राघव दास, उजागर दास, दिलासा दास ,अरविंद दास, ग्वाला दास ,बजरंगी दास ,किशन दास, बृजेंद्र दास, संतोष दास, बजरंगी पप्पन बाथम ,दीपू बाथम बाबा सत्य प्रकाश शर्मा ,नाथू दास डॉक्टर संतोष पुजारी रामजीवन बाला दीन कल्लू राजपूत, उदय मुनीमजी ,रमाकांत दास अनुराग शुक्ला ,भारत कुशवाहा, सुरेश बाबू, गौरव राहुल, कल्लू, गोपाल, मुरारी विद्याराम मनीष सोनू विनोद प्रमोद बदन अनिल कुमार कैलाश बाबू प्रबल शर्मा ,लाला राकेश बाबू रेनू गुप्ता पत्रकार ,लाल यादव ,रामबाबू सहित बड़ी संख्या में परिक्रमा से लेकर समाधि स्थल पर सभी लोग मौजूद रहे।
No comments