Type Here to Get Search Results !

औरैया तेहरवीं कार्यक्रम में चली गोली लगने से एक की मौत दूसरा पीट पीट कर मारा गया

0

 आज दिनांक 20.2.2023 को समय करीब 19.50 बजे थाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भीखापुर में गोली चलने की सूचना प्राप्त हुई जिस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक औरैया व अन्य उच्चाधिकारी तथा थाना कोतवाली पुलिस द्वारा मौके पर जाकर जांच की गई तो जानकारी प्राप्त हुई थी थाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भीखापुर के मजरा बरी पुरमाखी मे मृतक भोले सिंह कि तेरहवी का कार्यक्रम था जिसमें दो पक्ष रामवीर राजावत व बबलू सेंगर नि0गण ग्राम भीखापुर आए हुए थे जिनके बीच में पूर्व में 15-20 साल पहले से बबलू सेंगर के भाई पप्पू सेंगर की हत्या के मुकदमे में मृतक राजवीर राजावत व उनके पांच भाई आरोपी थे। ।आज कार्यक्रम में बबलू सेंगर ने रामवीर राजावत पुत्र छोटे सिह नि0 ग्राम भीखापुर की गोली मारकर हत्या कर दी । अन्य एक व्यक्ति जो बबलू सेंगर के साथ आया था उसकी हत्या पीटकर गांव के लोगों ने कर दी जिसकी अभी तक शिनाख्त नही हो सकी है। मौके पर उच्चाधिकारी तथा थाना कोतवाली पुलिस मौजूद हैं। अन्य आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। मौके पर शान्ति व्यवस्था कायम है। प्रकरण में दो नामजद अभियुक्त जगमोहन सिंह पुत्र दयाल सिंह नरेंद्र सिंह पुत्र शिवसागर सिंह नि0 भीखापुर बरीपुरमाफी थाना कोतवाली औरैया को पुलिस हिरासत मे लिया गया है।











Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad