Type Here to Get Search Results !

दिबियापुर दिनांक 05 जनवरी 2023 को समाजसेवी अन्नू पाल जी को डॉक्टर एमबी जादौन जी के द्वारा जानकारी मिलते ही

0

 औरैया दिनांक 05 जनवरी 2023 को समाजसेवी अन्नू पाल जी को डॉक्टर एमबी जादौन जी के द्वारा जानकारी मिलते ही,वार्ड न. 13 कलेक्ट्री रोड, पाल सरसों मिल दिबियापुर के पास में एक गाय बीमार पड़ी थी, वहीं आस पास के दर्जनों लोग मनोज पोरवाल,डा.जादौन,अरुण पाल, ललित मोहन देव, श्याम वर्मा आदि भी उपस्थित थे, गाय को उठाने में तकलीफ हो रही थी उक्त जानकारी के अनुसार अन्नू भईया तत्काल JCB लेकर पहुंचे और पर उस बीमार गाय को जे सी बी द्वारा उठाकर प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया




नगर एवं आस पास के लोगों ने अन्नू भईया की सराहना करते हुए कहा कि आप पूरे नगर में लगातार सराहनीय कार्य कर रहे हैं अबकी बार तुम्हें दिबियापुर नगर पंचायत के लिए जिम्मेदारी दी जानी चाहिए। हम सभी लोग आपके साथ हैं

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad