औरैया दिबियापुर नगर में सर्दी के बढ़ते ही समाजसेवी अन्नू पाल ने अलाव के लिए जगह -जगह लकड़ी रखवाई । अन्नू पाल की हमेशा से ही समाजसेवा के प्रति जागरूकता देखने को मिली है
वहीं अन्नू पाल के द्वारा एक और सराहनीय कार्य की शुरुआत कर दी गई जैसे ही मौसम का तापमान लुढ़का वैसे ही अन्नू पाल ने नगर के चौराहों आदि समेत कई स्थानों पर नगर वासियों के ठंड से बचाव के लिए अलाव की व्यवस्था कर दी है और निरंतर कर रहे हैं अन्नू पाल का यह सराहनीय कार्य देख नगर के लोग उनकी सराहना करते नजर आ रहे हैं और कहा कि अन्नू जैसा युवा चेयरमैन दिबियापुर नगर को चाहिए ।जिस से कोई भी छोटा से छोटा काम हो या बड़े से बड़ा काम हो पूरा हो सके ।नगर वासियों को इस बात का भरोसा हो चुका है कि अन्नू पाल के कार्य करने की क्षमता और कार्यशैली बहुत ही स्पष्ट और साफ है वास्तव में एक चेयरमैन को ऐसे ही कार्य करने चाहिए