FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

शाहजहांपुर इस समय की बड़ी और अहम खबर उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर के बंडा ब्लॉक का मामला

 आपको बताते चलें पूरा मामला क्या है आज सैकड़ों की संख्या में बंडा क्षेत्र के किसान आवारा पशुओं को ट्राली में भरकर बंडा ब्लाक परिसर में पहुंच...

 आपको बताते चलें पूरा मामला क्या है आज सैकड़ों की संख्या में बंडा क्षेत्र के किसान आवारा पशुओं को ट्राली में भरकर बंडा ब्लाक परिसर में पहुंचे और उन्होंने एक दूसरे पर आरोप लगाया भी शुरू कर दिया उन्होंने बताया कि अगर आवारा पशुओं का समाधान नहीं हुआ तो हम लोग इन को लेकर के विकास भवन शाहजहांपुर भी पहुंचेंगे 

 बंडा ब्लाक की कई क्षेत्रों के किसान आवारा पशुओं को ट्राली में भरकर बंडा ब्लाक में लेकर आए लेकिन बंदा खंड विकास अधिकारी से वार्ता उनकी नहीं हो पाई किसान क्यों लेकर आए क्या कहा किसानों ने पूरी खबर आपके मोबाइल स्क्रीन पर






No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close