FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

औरैया नेहरु युवा मंडल ने चलाया घर-घर तिरंगा अभियान

 भारत सरकार के तत्वाधान में घर-घर तिरंगा कार्यक्रम औरैया जनपद के ककोर गांव पंचायत  घर घर में संपन्न हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि...

 भारत सरकार के तत्वाधान में घर-घर तिरंगा कार्यक्रम औरैया जनपद के ककोर गांव पंचायत  घर घर में संपन्न हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधायक गुड़िया कठेरिया की प्रतिनिधि चंद्रकांति मिश्रा भारती जनता पार्टी जिला उपाध्यक्ष ने कहा भारत सरकार युवाओं को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न कार्यक्रम विभागों द्वारा संचालित कर रही है। युवा इसका फायदा उठाकर लाभ ले ।उन्होंने कहा भारत वर्ष आजादी की 75 वीं वर्षगांठ अमृत महोत्सव कार्यक्रम के द्वारा मना रहा है ।स्वतंत्र भारत में सांस लेने वाले हर व्यक्ति को जानकारी होनी चाहिए कि देश की आजादी कैसे मिली तमाम ज्ञात अज्ञात शहीदों ने शहादत दी है ।उनमें सरदार भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, तात्या टोपे ,अब्दुल हमीद ,रानी लक्ष्मी बाई ,मंगल पांडे, झलकारी बाई, अवंती बाई ,सहित तमाम महिला पुरुष ने अपनी आहुति देकर हमें आजाद कराया है ।जिससे हम आजाद भारत में सांस ले रहे हैं। अंग्रेजों की गुलामी से छुटकारा दिलाकर भारतीय संविधान में अपना जीवन यापन कर रहे हैं। इसी कड़ी में जिला समन्वयक अनवर वारसी ने कहा आजादी के अमृत महोत्सव की 75 वीं वर्षगांठ मना कर युवा मंडल विकास कार्यक्रम के अंतर्गत घर-घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम से युवाओं को ज्यादा से ज्यादा जोड़कर युवा अपनी प्रतिभा को निखार कर सराहनीय कार्य में जुटे। नेहरू युवा केंद्र 75 वा मंडलों का गठन करेगा ।जो युवा मंडल निष्क्रिय है उन्हें सक्रिय करने के लिए वहां मंडल सहयोग करेंगे ।इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व नायब तहसीलदार सुमित पाल, नरेश अग्रवाल, दीपू यादव, विकास दीक्षित, बिंदेश्वरी प्रतिभा गौरव ,जागृति मिश्रा ,आयुष रचना, सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन योगाचार्य




No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close