Type Here to Get Search Results !

ग़ाज़ीपुर 40 करोड़ की लागत से बनेगा गाज़ीपुर का केंद्रीय विद्यालय

0






 गाज़ीपुर में केंद्रीय विद्यालय भवन के लिए, पूरे विधिविधान से भूमि पूजन सम्पन्न हुआ, गाज़ीपुर में लगभग चालीस करोड़ की लागत से, केंद्रीय विद्यालय का अपना भवन बनकर जल्द तैयार हो जाएगा, जिसमें क्वालिटी एजुकेशन के साथ बच्चो के स्पोर्ट्स फिटनेस के लिए भी मानक के अनुरूप सारी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी, जैसा कि आप तस्वीरों में देख रहे हैं कि ये खाली पड़ा मैदान नवापुरा कचहरी में स्थित है, और वो सामने साँई मंदिर और जीवन दायिनी गंगा का शुद्ध वातावरण भी यहां है, ये भूमि रेलवे ट्रेनिंग सेंटर के ठीक पीछे अफीम एवम क्षारोद कारखाने की थी, इस छह एकड़ ज़मीन को केंद्रीय विद्यालय के नाम पेपर फॉर्मलटीज़ के साथ हस्तांतरित कर दिया गया है, और ये भूमि पूजन उसी के उपलक्ष्य में केंद्रीय विद्यालय और ओपियम फैक्ट्री परिवार के अधिकारी, कर्मचारी और सम्मानित लोग कर रहे हैं, आपको बताते चलें कि, यूं तो गाज़ीपुर में केंद्रीय विद्यालय, वर्ष उन्नीस सौ छियासी से ओपियम फैक्ट्री कैम्पस के भवन में चल रहा है, जिसमें गाज़ीपुर के बच्चे शिक्षा ले रहे हैं, लेकिन स्थानीय जनता और जनप्रतिनिधियों के साथ, विद्यालय और ओपियम फैक्ट्री के जागरूक लोगों की मदद से, गाज़ीपुर में केंद्रीय विद्यालय भवन बनाए जाने का रास्ता साफ हो गया है, संबंधित अधिकारियों और लोगो के अनुसार, अब इस केंद्रीय विद्यालय की क्षमता पहले से काफी बढ़ जाएगी, और चूंकि ये नया केंद्रीय विद्यालय बनेगा, तो सभी मानकों के अनुरूप बनाया जाएगा , जिससे जनपद गाज़ीपुर को शिक्षा क्षेत्र में काफी लाभ मिलेगा, आइये सुनते हैं प्रिंसिपल, केंद्रीय विद्यालय के साथ, उपस्थित लोग क्या कह रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad