FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

हरदोई मजदूर की पीटकर हत्या खेत मे फेका शब

 हरदोई 9 अगस्त 2022  माधव गंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत लखन पुर गॉव मे एक मजदूर की सोमबार की रात को पीट कर हत्या कर शब को मक्के के खेत मे फेक ...

 हरदोई 9 अगस्त 2022

 माधव गंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत लखन पुर गॉव मे एक मजदूर की सोमबार की रात को पीट कर हत्या कर शब को मक्के के खेत मे फेक दिया गया उसके गले मे रस्सी और सर आदि जगह पर चोट के निशान थे पुलिस अधिकारी राजेश द्विवेदी ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की पुलिस ने पिता की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है  लखनपुर गांव निवासी अनंतु मजदूरी करता था मंगलवार को उसका शब राजपाल के ट्यूबवेल से कुछ दूरी पर स्थित मक्के के खेत में पड़ा मिला खेत की तरफ गए ग्रामीणों ने शव पढ़ देख कर उसके परिजनों और पुलिस को सूचना दी परिजनों के मुताबिक उसके गले में रस्सी बंधी थी सिर में चोट व चेहरे पर नुकीले हथियार से वार करने के निशान थे घटना से कुछ दूरी पर खून से सना ठंडा पड़ा था परिजनों ने अज्ञात पर पीट-पीटकर हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया घटना की वजह के बारे में परिजन कुछ बता नहीं पा रहे हैं फॉरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए एसपी ने बताया कि डंडे से वार कर युवक की हत्या की गई है मौके वारदात से खून से सना बांस का डंडा मिला है हत्या की वजह अभी स्पष्ट नहीं हुई है मामले की गहनता से जांच कर हत्यारों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा



No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close