Type Here to Get Search Results !

दिबियापुर गेल के पाता प्लांट से गैस लेकर जा रहे टैंकर से लीक हुई गैस चालक की होशियारी से टला हादसा

0

 दिबियापुर,औरैया: गेल के पाता संयंत्र से लिक्विड पेट्रोलियम गैस लेकर जा रहे एक टैंकर से अचानक खानपुर के निकट गैस लीक होने लगी जिस से घबराए चालक ने गेल के अधिकारियों को इसकी जानकारी दी आनन फानन मौके पर पहुंचे गेल के अधिकारी अनीश कुमार फायर सेफ्टी इंचार्ज यदुकिशना, शिफ्ट इंचार्ज प्रेम बाबू दोहरे शिव वीर सिंह व सुदीप कुमार की टीम ने किसी तरह से निकल नहीं गैस को काबू में किया इसको लेकर अग्निशमन के कर्मचारी शिववीर सिंह ने बताया टैंकर का बाल खराब होने से गैस लीक हो रही थी



Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad