दिबियापुर माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार नरेंद मोदी, माननीय राज्यपाल उ0प्र0 आनंदीबेन पटेल व माननीय मुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार योगी आदित्यन...
दिबियापुर माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार नरेंद मोदी, माननीय राज्यपाल उ0प्र0 आनंदीबेन पटेल व माननीय मुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार योगी आदित्यनाथ जी का दिनांक 16.07.2022 को जनपद जालौन मे कार्यक्रम प्रस्तावित है, उक्त कार्यक्रम के अवसर पर सुदृढ़/अचूक सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु जनपद औरैया से सुरक्षा व्यवस्था में लगे समस्त अधिकारी/कर्म0गणों को आज दिनांक 13.07.2022 को पुलिस अधीक्षक औरैया चारू निगम द्वारा गेल ऑडोटोरियम दिबियापुर में विस्तार से ब्रीफ किया गया। द्वारा वीवीआईपी ड्यूटी को अहम ड्यूटी बताते हुए उसके सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी प्रदान की गयी तथा वीवीआईपी सुरक्षा व्यवस्था से सम्बन्धित विभिन्य सुरक्षा पार्टियों के बारे में गहनता से बताते हुए वीवीआईपी के प्रस्तावित कार्यक्रम में आने व भ्रमण के बाद जाने तक पुलिस की भूमिका के बारे में विस्तार से बताया तथा विभिन्न पुलिस पार्टीयाँ जैस हैली पैड सुरक्षा व्यवस्था पार्टी, एल0आई0यू पार्टी, डागस्कार्ट, इनर कार्डेन ड्यूटी व आउटर कार्डेन ड्यूटी एवं वीआईपी/वीवीआईपी फ्लीट में लगे पायलट कार, वार्नर कार, एम्बुलस कार, जैमर कार, रिजर्व बल व टेल कार आदि के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए सभी पार्टियों के बारे में व उनके दायित्वों के बारे में गहनता से जानकारी प्रदान की गयी तत्पश्चात द्वारा वीवीआईपी ड्यूटी में लगे अधिकारी/कर्मचारीगणों को बसों मैं बैठा कर तथा उनकी गणना कर ऑडोटोरियम दिबियापुर से हरी झंडी देकर रवाना किया गया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक औरैया शिष्यपाल सहित जनपद औरैया के समस्त क्षेत्राधिकारी, प्रतिसार निरीक्षक व वीवीआईपी ड्यूटी में लगे समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहें।
No comments