NTPC सिकरी साईट कार्यालय में मनाया नव वर्ष Barkagaon Hazaribagh पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना ने नव वर्ष 2026 का उत्सव सिकरी परिसर में ...
NTPC सिकरी साईट कार्यालय में मनाया नव वर्ष
Barkagaon Hazaribagh
पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना ने नव वर्ष 2026 का उत्सव सिकरी परिसर में उत्साह और सकारात्मक ऊर्जा के साथ मनाया। इस अवसर पर परियोजना के कर्मचारियों एवं सहयोगियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और एकता व आशावाद की भावना के साथ नव वर्ष का स्वागत किया। समारोह की शुरुआत केक कटिंग से हुई, जो एक नई शुरुआत तथा सामूहिक लक्ष्यों के प्रति नए संकल्प का प्रतीक थी। इस अवसर पर पकरी बरवाडीह एवं पकरी बरवाडीह नॉर्थ वेस्ट कोयला खनन परियोजना के परियोजना प्रमुख सुब्रत कुमार दास ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया और सभी को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी।
कर्मचारियों को प्रेरित करते हुए श्री दास ने सकारात्मक बने रहने, समर्पण के साथ कार्य करने तथा टीमवर्क, अनुशासन और जिम्मेदारी की भावना के साथ परियोजना के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए निरंतर प्रयास करने का आह्वान किया। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि सामूहिक प्रयासों से आने वाले वर्ष में परियोजना नई उपलब्धियाँ हासिल करेगी। इस मौके पर परियोजना प्रमुख के अलावा विभागों के विभागाध्यक्ष एवं अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj - 9835533100





No comments