सरायकेला खरसावां बानेश्वर महतो,झारखंड, चांडिल:ओड़िया में एकदिवसीय आंचलिक फुटबॉल प्रतियोगिता का 37वां वार्षिक आयोजन किया गया सरायकेला/कुकड...
सरायकेला खरसावां
बानेश्वर महतो,झारखंड,
चांडिल:ओड़िया में एकदिवसीय आंचलिक फुटबॉल प्रतियोगिता का 37वां वार्षिक आयोजन किया गया
सरायकेला/कुकड़ु:चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के नीमडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत ओड़िया फुटबॉल मैदान में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी विशाल फुटबॉल प्रतियोगिता का 37वां वार्षिक आयोजन हुआ,फुटबॉल प्रतियोगिता को देखने के लिए ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांव के साथ साथ कोल्हान क्षेत्र,पश्चिम बंगाल से भी हजारों की संख्या में खेल प्रेमी फुटबॉल खेल देखने के लिए हजारों की संख्या में पहुंचे। अड़िया में अयोजित होने वाले फुटबॉल खेल काफी पुराना एवं लोकप्रिय मेला है,आसपास के ग्रामवासी मेले को काफी हर्षोलास के साथ मनाते है।
खेल में भाग लिए खिलाड़ियों ने अपना करतब दिखाते हुए दर्शकों को आनंदित किए दर्शकों ने खेल का भरपूर आनंद उठाए,खेल देखने के लिए दर्शक मैदान के चारो और शाम ढल जाने तक खचाखच भरा हुआ था। फाइनल खेल होने तक दर्शक का भीड़ बना रहा।
वहीं फाइनल खेल पी डी एफ सी खासमहल व आइसा डिजे डोबो के बीच फाइनल मुकाबला हुआ जिसमें पी डी एफ सी खासमहल ने प्रथम खिताब 75000 हजार नगद व कप पर कब्जा जमाया। वहीं दुसरे स्थान पर रहे आइसा डिजे डोबो को 51000 हजार नगद व कप देकर पुरस्कृत किया गया।
वहीं खेल का उद्घाटन कुकड़ु प्रखंड के जे एम एम प्रखण्ड अध्यक्ष कृत्तिबास महतो ने फीता काटकर किया।
मौक़े पर मधुश्री महतो जिला परिषद् उपाध्यक्ष सरायकेला खरसवां, पारगामा पंचायत के मुखिया लालू माझी,ओड़िया पंचायत के पूर्व मुखिया पहाड़ सिंह,जे एम एम नीमडीह प्रखंड उपाध्यक्ष हरिदास महतो,भानुमति महतो जे एल के एम नेत्री,समाजसेवी चंद्र प्रकाश,आदि उपस्थित थे।
No comments