झारखंड सरायकेला खरसावां रिपोर्ट:बानेश्वर महतो तिरूलडीह पुलिस ने चलाया सड़क सुरक्षा अभियान,हेलमेट का भी किया गया वितरण सरायकेला/कुकड़ु: 18 ...
झारखंड सरायकेला खरसावां
रिपोर्ट:बानेश्वर महतो
तिरूलडीह पुलिस ने चलाया सड़क सुरक्षा अभियान,हेलमेट का भी किया गया वितरण
सरायकेला/कुकड़ु: 18 जनवरी को तिरुलडीह थाना अंतर्गत शहीद चौक के पास तिरूलडीह पुलिस के द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान चलाया गया। वही वाहन जांच करते हुए थाना प्रभारी कौशल कुमार एवं यातायात थाना सरायकेला खरसावां श्री राजू ने सभी वाहन चालकों को हेलमेट लगाने तथा कार के सीटबेल्ट सदैव लगाने की हिदायत दिए सभी चालकों को अपने सुरक्षा के वारे में बताए गए किसी भी प्रकार का कोई चालान या फाइन नहीं किया गया सभी को वाहन चलाते समय हेलमेट एवं सीटबेल्ट से अपने सुरक्षा को लेकर जागरूक किया गया और वाहन चलाते समय हेलमेट तथा सीटबेल्ट का सदैव उपयोग को कहा गया।
यह अभियान सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।
जांच के क्रम में वाहन चालकों को नशे में वाहन न चलाने, निर्धारित गति सीमा का पालन करने एवं यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करने हेतु जागरूक किया गया। मौके पर मोटरासाईकिल चालको के बीच हेलमेट का भी वितरण किया गया।
No comments