FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

देशभक्ति के रंग में रंगा माँ विंध्यवासिनी शिक्षक प्रशिक्षण

देशभक्ति के रंग में रंगा माँ विंध्यवासिनी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय पदमा हजारीबाग  पदमा हजारीबाग। पदमा प्रखंड स्थित 'मां विंध्यवासिनी...

देशभक्ति के रंग में रंगा माँ विंध्यवासिनी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय


पदमा हजारीबाग 


पदमा हजारीबाग। पदमा प्रखंड स्थित 'मां विंध्यवासिनी कॉलेज आफ एजुकेशन' परिसर में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से संपन्न हुआ। गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देने के ऊपरांत संस्था अध्यक्ष कुमार मेहता द्वारा झंडा फहराया गया। डॉ. मेहता ने कहा कि - हमें अपने अधिकारों के प्रति सजग रहने के साथ ही कर्तव्यों के प्रति भी निष्ठावान होना चाहिए, सदैव हमें यह भी स्मरण रहे कि देश है तो हम हैं।मौके पर संस्था के निदेशक श्री रवि प्रकाश ने - तिरंगे की शान और संविधान के मान का संदेश दिया। प्रो. अंशु रोसरीन लकड़ा तथा प्रो. अविनाश कुमार के निर्देशन में प्रशिक्षुओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसमें भाषण, राष्ट्रभक्ति गीत, एकल तथा सामूहिक नृत्य एवं गायन सम्मिलित रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रशिक्षुऔं में सुमन, प्रिया, रानी, रीता, कृष्णमोहन, नितेश, सोनम, दीक्षा, अंजलि, बबली, प्रियंका, अनामिका, पूजा, रवि, निभा, विपिन, धीरज, इंद्राणी, बबली एवं दीपक आदि प्रमुख रहे जबकि मंच संचालन प्रशिक्षु मनीषा यादव तथा विपिन कुमार ने किया।


ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग 

Ashok Banty Raj -9835533100

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close