FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

त्रिवेणी सैनिक में आन बान शान से फहराया तिरंगा।

77वें गणतंत्र दिवस पर त्रिवेणी सैनिक में आन बान शान से फहराया तिरंगा। Hazaribagh Jharkhand  हजारीबाग के पकरी बरवाडीह खनन परियोजना के त्रिवेण...

77वें गणतंत्र दिवस पर त्रिवेणी सैनिक में आन बान शान से फहराया तिरंगा।


Hazaribagh Jharkhand 



हजारीबाग के पकरी बरवाडीह खनन परियोजना के त्रिवेणी इंडस्ट्रीयल सिक्युरिटी अकादमी ग्राउंड  में 77 वें गणतंत्र दिवस पर पूरे आन,बान और शान के साथ  तिरंगा झंडा फहराया गया। त्रिवेणी सैनिक माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ कोल माइनिंग ने झंडोत्तोलन किया और उपस्थित परेड को सलामी दी। इस राष्ट्रीय पर्व के पावन मौके पर TSMPL के वरिष्ठ अधिकारीगण, कर्मचारीगण, महिला कर्मचारीगण और भारी संख्या में खनन प्रभावित क्षेत्रों के ग्रामीण मौजूद थे। अपने संबोधन भाषण में मुख्य अतिथि ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमारा राष्ट्रीय पर्व है और आज इस मौके पर पूरा देश इसे  उत्साह के साथ मना रहा है। उन्होंने आगे बताया कि आज का दिन हमें देश के अनगिनत स्वतंत्रता सेनानियों और संविधान निर्माताओं को नमन करने का है जो कि हमें अपने कर्तव्यों और अधिकारों की याद दिलाने के साथ-साथ इस महान राष्ट्र के विकास में अपनी भूमिका निभाने की प्रेरणा और संबल देता है। देश के विकास की रफ्तार में कोयला एक अहम भूमिका निभाता है और हमें इसको लेकर प्रसन्नता और गर्व है कि देश के विकास में पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना भी अपना महत्त्वपूर्ण योगदान दे रही है।

हमलोग देश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रतिदिन इस परियोजना के माध्यम से कोयला का उत्पादन बढ़ा रहे हैं। उन्होंने सभी कर्मचारियों को उत्पादन के साथ-साथ सुरक्षा पर भी पूरा ध्यान रखने की  सलाह दी। उन्होंने कहा कि अगर हम सुरक्षित हैं तभी हम सभी कदम से कदम मिलाकर  उत्पादन बढ़ा सकते हैं। 


उन्होंने कहा कि पर्यावरण संतुलन के प्रति भी गंभीर हैं और इसी के तहत हम लोगों ने इस वित्तीय वर्ष में खदान के आसपास  के क्षेत्रों में अब तक 2.7  लाख से अधिक पेड़-पौधें लगाए हैं। कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए हम खदान में डीजल से चलने वालों मशीनों की जगह पर इलेक्ट्रिक मशीनों का प्रयोग खनन कार्य को बढ़ावा देने की दिशा में काम कर रहे हैं ताकि भविष्य में कार्बन उत्सर्जन को जीरो किया जा सके और पर्यावरण संतुलन में अपना अहम योगदान दे सकें। हमारी लर्निंग एंड डेवलपमेंट विभाग लगातार परियोजना प्रभावित कर्मचारियों के स्किल्ड बेस्ड ट्रेनिंग दे रही है। त्रिवेणी सैनिक प्रबंधन का संकल्प है कि परियोजना प्रभावित लोगों का समग्र विकास हो इसी के मद्देनजर कौशल विकास के जरिए हम कर्मचारियों के तकनीकी ज्ञान को बढ़ावा दे रहे हैं ताकि उन्हें  भविष्य में आगे बढ़ने में सहायता प्राप्त हो।

अपने संबोधन को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि यह हम सभी के लिए गर्व की बात है कि हमारे खदान में डंपर ऑपरेटर, इलेक्ट्रिक ड्रिलिंग और सुरक्षा जैसे अहम विभागों में महिला कर्मियों की भागदारी बढ़ी है जो कि त्रिवेणी सैनिक प्रबंधन की महिला सशक्तिकरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। उन्होंने इस मौके पर एचआर टीम, सेफ्टी, ऑपरेशन, एडमिन,सुरक्षा विभाग और भूमि विभाग की तारीफ करते हुए कहा कि सभी की एकजुटता से ही खनन का कार्य सुचारू रूप से चलता है। इस मौके पर हाल ही में आयोजित खेलकूद  विजेताओं को सम्मानित भी किया गया।


ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग 

Ashok Banty Raj - 9835533100








No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close